गौतम गुलाटी 'बिग बॉस' में शुरू से ही घर के सभी सदस्यों की आंखों का कांटा बने हुए हैं. लेकिन आज जो घर में होगा, उसके बाद घर के ज्यादातर सदस्यो के होश फाख्ता हो जाएंगे.
आज 'बिग बॉस' कैप्टेंसी टास्क देंगे. डियांड्रा को अधिकार दिया जाएगा कि वे एक उम्मीदवार अपनी पसंद का चुनें और दूसरा घरवालों की वोटों के आधार पर. लग्जरी बजट टास्क के विजेता डिंपी और प्रीतम को मुकाबले में आने का मौका मिलता है. फिर डियांड्रा प्रणीत का नाम लेती हैं तो गौतम को घरवालों के सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं. इन चार लोगों को कैप्टेंसी मेरे हाथ में टास्क दिया जाएगा. उन्हें एक रिंग पकड़नी होगी जो उसे सबसे ज्यादा देर तक पकड़े रहेगा वह जीतेगा. इस दौरान प्रीतम, प्रणीत और गौतम में संबंध बिगड़ जाएगी और प्रणीत और प्रीतम गौतम से दोस्ती खत्म होने की बात सामने आएगी. 3पीजी में हालात अच्छे नहीं हैं तो वहीं डियांड्रा के प्रणीत के नाम लेने से करिश्मा उनसे खफा हैं.
गौतम के कप्तान बनने के बाद सोनाली का एटीट्यूड उन्हें लेकर बदल जाएगा. गौतम जब वॉशरूम में होंगे तो सोनाली उनके पास आएंगी और उनसे मीठी बातें करने लगेंगी. सोनाली कहेंगी कि वे अब घर के कप्तान बन गए हैं और उन्हें घर के काम नहीं करने होंगे. गौतम उनसे कहेंगे कि तुमने पूरे हफ्ते मुझ से बात नहीं की, लेकिन कप्तान बनने के बाद बात कर रही हो. इस पर सोनाली कहेंगी कि उन्होंने किसी और वजह से उनसे बातचीत बंद करी है न कि वे उनके खिलाफ हैं. इस पर गौतम उनसे कहेंगे कि अगर वे उनके खिलाफ नहीं हैं तो जा वे कहते हैं करती रहें और अपने काम पर ध्यान लगाएं. गौतम जानते हैं कि घर के सदस्यों को कैसे हांकना है. अब बारी उनकी है.