scorecardresearch
 

Bigg Boss: अली के कारण टूट गया गौतम के सब्र का बांध, फूट-फूट कर रोए

तीस घंटे तक चले टॉर्चर केज टास्क के बाद गौतम के सब्र का बांध टूट गया और वे स्विच छोड़कर चले गए. अली ने गौतम को उकसाने का काम किया. उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कई गलत बातें भी कहीं.

Advertisement
X
Anushka Sharma and Aamir khan
Anushka Sharma and Aamir khan

तीस घंटे तक चले टॉर्चर केज टास्क के बाद गौतम के सब्र का बांध टूट गया और वे स्विच छोड़कर चले गए. अली ने गौतम को उकसाने का काम किया. उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कई गलत बातें भी कहीं. गौतम वहां से सीधे वॉशरूम में चले गए और फूट-फूट कर रोने लगे. वे हर किसी पर आरोप लगा रहे थे कि जब अली उन्हें उकसाने का काम कर रहा था, किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया.

Advertisement

प्रीतम को बुरा लगता है और वे कहेंगे कि मैंने अली से कहा था कि वह इस तरह का डर्टी गेम न खेले. गौतम संभावना और राहुल पर भी निशाना साधेंगे और कहेंगे कि वे खुद को दोस्त कहते हैं लेकिन उन्होंने उसके लिए कुछ नहीं किया. वे कहेंगे कि बेशक हमने सपोर्ट नहीं किया लेकिन वे इस बात के गवाह हैं और उन्होंने अली को ऐसा न करने के लिए कहा था.

महक गौतम को शांत करेंगी. लेकिन गौतम इस पूरे प्रकरण से आहत हैं. अली कहेंगे कि उन्हें इस बात का कतई पश्चाताप नहीं है और वह टास्क की खातिर यह सब कर रहे थे. इस टास्क के सुपरवाइजर उपेन कहेंगे कि अली ने जो कुछ भी किया वह टास्क के लिए था. उसने कुछ गलत नहीं किया था.

Advertisement
Advertisement