scorecardresearch
 

जन्मदिन के मौके पर बिग बॉस ने सलमान खान को दी एक दिन की छुट्टी

बिग बॉस-8 अभी तक मस्ती भरा है और इसमें कई तरह की मजेदार चीजें देखने को मिली हैं. यह सीजन 14 हफ्ते में कदम रखा चुका है और कल 27 दिसंबर है. शनिवार भी है. यानी इस वीकेंड का वार आता है. लेकिन इस हफ्ते वीकेंड का वार रविवार और सोमवार को आएगा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस-8 अभी तक मस्ती भरा है और इसमें कई तरह की मजेदार चीजें देखने को मिली हैं. यह सीजन 14 हफ्ते में कदम रखा चुका है और कल 27 दिसंबर है. शनिवार भी है. यानी इस वीकेंड का वार आता है, लेकिन इस हफ्ते वीकेंड का वार रविवार और सोमवार को आएगा.

Advertisement

वजहः बिग बॉस ने सलमान खान को उनके जन्म दिन यानी 27 दिसंबर की छुट्टी दे दी है. ताकि वह इस दिन को अपने करीबियों के साथ इंजॉय कर सकें, लेकिन दर्शकों के मनोरंजन का भरपूर ख्याल रखा गया है. कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी परिवार के साथ दर्शक का मनोरंजन करेंगे.

कपिल का परिवार कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के स्पेशल एडिशन में बिग बॉस के घर में जाएगा. यानी ठहाकों का तूफान आने वाला है. यह जरूर आपको बता देते हैं कि कपिल सोनाली, डिंपी और करिश्मा के साथ जमकर फ्लर्ट करेंगे. यह देखना भी मजेदार होगा कि अली, गौतम, उपेन, पुनीत और प्रीतम में से किसे दादी की शगुन की पप्पी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement