scorecardresearch
 

Bigg Boss 12 winner: दीप‍िका कक्कड़ बनीं व‍िजेता, भाई श्रीसंत रह गए पीछे

Bigg Boss: बिग बॉस 12 की ट्रॉफी दीपिका कक्कड़ ने जीत ली. टॉप-2 में श्रीसंत और  दीपिका कक्कड़ इब्राहिम आमने-सामने रहे. दीपक तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement
X
बिग बॉस
बिग बॉस

Advertisement

बिग बॉस के साढ़े तीन महीनों का सफर रविवार को खत्म हो गया. टॉप-2 कंटेस्टेंट में दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत पहुंचे. आख‍िर दीपिका ने ये ख‍िताब जीत ल‍िया. सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए एग्रेसिव कैंपेन चला. 

यहां पढ़ें, बिग बॉस-12 फिनाले

- दीपिका ने वि‍नर का ख‍िताब अपने नाम कर ल‍िया. श्रीसंत दूसरे नंबर पर रहे.

- दीप‍क 20 लाख रुपए लेकर शो में व‍िनर की रेस से बाहर हो गए.सबसे कम वोट दीपक को ही म‍िले थे. इसल‍िए उनका फैसला वही रहा.

-टॉप 3 कंटेस्टेंट के ल‍िए सलमान ने द‍िया एक खतरनाक टास्क. एक ब्रीफकेस में अब तक की सबसे बड़ी एग्ज‍िट राश‍ि रखी गई. जो भी वजर दबाकर ब्रीफकेस लेने सबसे पहले पहुंचेगा, वह शो में व‍िनर की रेस से बाहर हो जाएगा. सलमान ने बताया कि ब्रीफकेस में 20 लाख रुपए हैं.

Advertisement

- द‍िल्ली के बिग बॉस प्रशंसकों ने अपने-अपने चहेते कंटेस्टेंट का सपोर्ट क‍िया.

- रोहित शेट्टी ने कराए खतरनाक स्टंट.

- शो में रोहित शेट्टी के अलावा आदित्य नारायण, जास्मीन और भारती पहुंचे.

- रोम‍िल ने कहा- द‍िल कहता है दीपक जीतेगा और द‍िमाग कहता है श्रीसंत

-रोम‍िल बाहर हुए.

- दीप‍िका और श्रीसंत सुरक्ष‍ित, रोम‍िल और दीपक पर अभी भी संकट के बादल

- रोहित शेट्टी ने कहा- मैं खतरों के ख‍िलाड़ी की स्टाइल में किसी एक को बाहर करूंगा.

- रोहित शेट्टी की बिग बॉस में  एंट्री हुई. किसी एक को करेंगे रेस से बाहर.

भारती ने शो में जमकर कॉमेडी की. उन्होंने सलमान से कहा- मुझसे शादी कर लो तुम्हें मेरी जैसी बीवी की जरूरत है. मैं सुंदर सुशील हूं.

- दीपक और सोमी ने रोमांटिक डांस किया.

-दीपक के गांव वालों ने की उनकी जीत के ल‍िए दुआ.

- दीपक के गांव वालों ने बताया कि किस तरह दीपक का व‍िनर बनकर उन्हें लौटने का इंतजार है.

- करणवीर ने कहा- दीपक हैं जीत के हकदार

- सलमान ने कहा करणवीर बाहर हो गए हैं इस रेस से.

- सलमान ने जमकर ड्रामा क‍िया.

- भारती सिंह ने सभी कंटेस्टेंट्स की हूटिंग की.

Advertisement

- बिग बॉस के घर में पहुंचीं भारती सिंह.

- सभी कंटेस्टेंट ने खली-बली हो गया है द‍िल पर परफॉर्म क‍िया.

- सलमान बोले- यद‍ि रोम‍िल के हाथ ट्रॉफी लग गई तो वे किसी का सूंझने भी नहीं देंगे.

- सलमान ने बताया- श्रीसंत ने पूरी सीजन में 299 बार कहा- मैं घर छोड़ दूंगा.

- अपनी मां को देखकर इमोशनल हुए दीपक.

- करनाल में रोमिल के लिए चलाई गई मुहिम, वीडियो दिखाया गया

- श्रीसंत ने बेटी से की बातचीत.

- रोम‍िल के प‍िता ने कहा- मेरा बेटा हीरा नहीं कोहनूर है.

- दीपक के प‍िता ने बताया- 2010 की बाढ़ में हमारा घर डूब गया था, तब कोई सुनवाई नहीं हुई. आज दीपक के कारण उनका गांव आथर चर्चा में है, अफसर अब दीपक की वजह से गांव को याद करते है

- भुवनेश्वरी और श्री की बच्ची घर पर उनका इंतज़ार कर रही हैं

- पिता ने की तारीफ तो रोमिल रो पड़े.

- रोमिल के प‍िता ने कहा- आज रोम‍िल की रैल‍िया व‍िदेशों में न‍िकल रही हैं. वो कहता था कि मैं एक द‍िन जरूर इस शो में जाऊंगा. आज मेरा बेटा सच्चा साबित हो गया.

- दीपि‍का की सास ने कहा- चार लड़कों में यद‍ि मेरी बहू खेल रही है तो ये बड़ी बात है.

Advertisement

- दीपक के प‍िता ने कहा मैंने ऑड‍िशन के ल‍िए उसे तीन हजार रुपए द‍िए. आज कलेक्टर- अध‍िकारी पूछते हैं कि दीपक का गांव कहा है.

- उर्वशी ने कहा यदि श्री भैया जीत के हकदार नहीं हैं, तो दीपक भी नहीं हैं.

- सलमान ने बताया कि टॉप -5 कंटेस्टेंट को एक करोड़ से ज्यादा वोट म‍िले हैं. अब वोट‍िंग लाइन्स बंद हो गई हैं. सोमी ने कहा क‍ि दीपक ही जीतेंगे. उनका सफर मैंने करीब से देखा है.

श्रीसंत और होस्ट सलमान खान ने शानदार डांस से फ‍िनाले की शुरुआत की. दोनों एक जैसी ड्रेस में नजर आए.

- बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में सलमान-भारती संग जमेगा रंग.

- श्रीसंत को विजेता घोषित करती एक तस्वीर वायरल. फोटो में सलमान खान ने श्रीसंत का हाथ पकड़ा हुआ है. इसी तरह दीपिका की भी ट्रॉफी लिए एक तस्वीर चर्चा में है. हालांकि ये तस्वीरें साफ तौर पर एडिट की हुई नजर आती हैं.

- टीवी एक्टर रवि दुबे के फेवरेट हैं करणवीर बोहरा. रवि ने केवी को विश किया गुड लक. नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी करणवीर के सपोर्ट में.

- फिनाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी हुआ है. जिसमें सलमान खान और भारती सिंह की डांसिंग जुगलबंदी देखने को मिलती है.

- एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने श्रीसंत को बताया विजेता.

- सलमान खान करेंगे विनर की घोषणा. कौन बनेगा सीजन 12 का विजेता?

- टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी की जंग. केवी, रोमिल, श्रीसंत ने किया खलीबली डांस.

- बिग बॉस फिनाले के सेट पर मचा धमाल. भारती ने उड़ाया आदित्य नारायण का मजाक.

- अपने फेवरेट घरवाले को जिताने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस में छिड़ी जंग. ट्विटर ट्रेड में श्रीसंत ने मारी बाजी.

- बिग बॉस फिनाले में दिखेगी भारती की सलमान खान संग अनोखी केमिस्ट्री. रोहित शेट्टी संग सेट पर नजर आएगी खतरों के खिलाड़ी की टीम.

- फिनाले से पहले भारती सिंह की कॉमेडी. दीपक ठाकुर को लिया लपेटे में.

Advertisement

- फिनाले एपिसोड में दीपक ठाकुर और सोमी खान का रोमांटिक डांस.

- भाभी दीपिका कक्कड़ को जिताने के लिए उनकी ननद सबा फैंस से वोट की अपील करते हुए.

- बिग बॉस के फैनक्लब अकाउंट्स का दावा- शो से बाहर हुए करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी. टॉप-3 फाइनलिस्ट दीपक ठाकुर, श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम हैं. फैनक्लब अकाउंट्स के इन दावों में कितनी सच्चाई है ये फिनाले एपिसोड के ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. इससे पहले भी बिग बॉस खबरी और दूसरे फैनक्लब अकाउंट्स ने शो से जुड़े कई खुलासे किए हैं. जो कि गलत साबित हुए हैं.

Romil n karanvir are evicted Follow @unseentvshowss

A post shared by Biggboss12 🐦 (@unseentvshowss) on

Live and Exclusive and Almost Confirmed - Karanvir Bohra Eliminated - 4th Runner Up, Well done @karanvirbohra ☺️ Follow us @unseentvshowss #dipikakakar #dipikakakaribrahimin #shoaibibrahim #shoaibdipika #wesupportdipikakakaribrahim #karanvirbohra #nehhapendse #SrishtyRode #somikhan #sabakhan #jasleenmatharu #anupjalota #deepakthakur #urvashivani #roshmibanik #kritiverma #biggboss12 #follow4follow #follow4followback #like4like #likeforlike #salmankhan #chetnapande #rohitsuchanti

A post shared by Biggboss12 🐦 (@unseentvshowss) on

A post shared by Biggboss12 🐦 (@unseentvshowss) on

Advertisement

Do Follow @biggboss_reporter & Never Miss An Update , Exclusive News & Leaks About #Bb12 #Khabri #bigboss #biggboss #bigboss12 #biggboss12 #bb12 #sreesanth #dipikakakar #karanvirbohra #nehapendse #anupjalota #jasleenmatharu #kritiverma #somikhan #sabakhan #deepakthakur #deepak #shivashishmishra #sourabhpatel #roshmibanik #romilchoudhary #romilchaudhary #nirmalsingh #meghadhade #shilpashinde #vikasgupta #gautamgulati #priyanksharma #salmankhan

A post shared by Bigg Boss 12 🌐 (@biggboss_reporter) on

- कलर्स के ट्विटर पर फिनाले एपिसोड के प्रोमो में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और श्रीसंत डांस परफॉर्म करते हुए.

Advertisement
Advertisement