बिग बॉस में रोजाना नया बवाल होता है. घर के कुछ बवाल बाहर से अंदर आते हैं क्योंकि कंटेस्टेंट आपस में विवाद के चलते ही घर में एंट्री करते हैं. एक ऐसा ही विवाद तब शुरू हुआ जब बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी.
हिमांशी खुराना की एंट्री के बाद शहनाज गिल काफी नाराज हो गई थीं क्योंकि घर के बाहर दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. दोनों की लड़ाई पॉलीवुड में बहुत तेज फैली थी. अब दोनों एक बार फिर सामने थीं, लेकिन हिमांशी खुराना जब घर से बेघर हुईं तो दोनों के बीच सारे विवाद खत्म हो गए. दोनों ने गले मिलकर एक दूसरे से विदाई ली थी. हाल ही में इसका प्रमाण भी मिला है. हिमांशी ने अब शहनाज गिल को जन्मदिन की बधाई दी है. इस खास मौके पर उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है. इसमें शहनाज और हिमांशी गले मिल रही हैं.
Happy birthday shehnaz 😊💫 pic.twitter.com/rVH7KjOafP
— Himanshi khurana (@realhimanshi) January 27, 2020
फिनाले से कुछ ही दिन पहले बिग बॉस के मेकर्स शो में एक धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्सया फ्रेंड्स उनके साथ घर में रहेंगे. लेकिन इस ट्विस्ट से सबसे ज्यादा खुश असीम रियाज और हिमांशी खुराना के फैन्स हैं.
दरअसल, असीम रियाज को सपोर्ट करने उनकी लेडी लव हिमांशी खुराना एक बार फिर घर में एंट्री करने वाली हैं. हिमांशी खुराना के बिग बॉस के घर में एंट्री करने की खबर से फैन्स काफी खुश हैं. वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि घर में जाकर हिमांशी खुराना नेशनल टेलीविजन पर असीम रियाज से अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं.