बिग बॉस के घर का हर दिन नया और हटके होता है. इन दिनों घर में गहमागहमी का माहौल है. हालिया एपिसोड में घरवालों की आलोचना झेल रहीं हिना खान को फूट-फूटकर रोते देखा गया. हिना के इमोशनल ब्रेकडाउन पर पिता और बॉयफ्रेंड रॉकी उनके सपोर्ट में आए हैं.
सभी घरवालों को अपने खिलाफ देखकर हिना को शो में फूट-फूटकर रोते देखा गया. वह गार्डन एरिया में बैठकर खूब रोती हैं. वह कहती हैं, हर कोई मेरे पीछे पड़ा है. मैं किसी को कुछ नहीं बोलती हूं. मैंने घरवालों को टास्क के दौरान रॉकेट से बाहर निकलने की बात नहीं बोली थी. क्यों ये घर के सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं.
Bigg Boss में पुनीश-बंदगी ने शेयर की एक बेड और रजाई, घरवाले हैरान
शो में हिना के इमोशनल ब्रेकडाउन पर उनके पिता और बॉयफ्रेंड रॉकी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. एक इंटरव्यू में उनके पिता ने कहा, हिना को इस तरह से टूटते देखना हमारे लिए बहुत ज्यादा मुश्किल है. वह हर काम के लिए कड़ी मेहनत करती है और अपना 100% देती है. उसके लिए हार जाना मुश्किल होता है. वह 10 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही है. वो किसी काम को करने के लिए शॉर्टकट नहीं लेती.
उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने हिना के आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं. इस तरह से हिना को देखना मुश्किल है. हिना बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. उन्हें फुटेज की जरूरत नहीं है. उन्होंने घर में किसी को गाली नहीं दी और ना ही घर से भागने की सोची. हर टास्क में हिना ने अपना 100 फीसदी दिया. कुछ आलोचक उन लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं जिन्हें एसोसिएशन ने बैन किया है.
Advertisement
दरअसल, लग्जरी बजट टास्क के रद्द होने के बाद घरवाले काफी परेशान हैं. क्योंकि टास्क फेल होने की वजह से सभी घरवालों की इनामी राशि 50 लाख से घटकर जीरो हो चुकी है. बिग बॉस ने घरवालों से कालकोठरी की सजा के हकदार दो सदस्यों के नाम पूछे. जिसके बाद टास्क में फेल होने के लिए सभी घरवाले एक-दूसरे पर ब्लेम करते हैं. हिना कैप्टन पुनीस को ब्लेम करती हैं.
BIGG BOSS: ये कंटेस्टेंट्स भी हुए थे INTIMATE, अंधेरे में करते थे KISS
आखिर में हार के लिए सभी घरवाले हिना खान को जिम्मेदार बताते हैं. आपसी सहमति से हितेन और हिना का नाम सबसे खराब परफॉर्मर के रूप में लिया गया. साथ ही बेनाफशाह को झगड़े के दौरान आकाश डडलानी के बाल खींचने पर जेल की सजा सुनाई गई. बेन को बिग बॉस ने घर से बेघर होने के लिए भी नॉमिनेट किया.