scorecardresearch
 

Bigg Boss: हिना के फैन्स ने सपोर्ट के लिए अपनाया ये हथियार, SRK का साथ

अर्शी खान को बिग बॉस से बाहर होने के बाद अब शो में मुकाबला चंद लोगों के बीच बचा है. विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और हिना खान मजबूत दावेदार हो गए हैं. हिना के समर्थक लगातार उनका सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

अर्शी खान को बिग बॉस से बाहर होने के बाद अब शो में मुकाबला चंद लोगों के बीच बचा है. विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और हिना खान मजबूत दावेदार हो गए हैं. हिना के समर्थक लगातार उनका सपोर्ट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हिना के फैन्स ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें शाहरुख खान और काजोल के हाथों सम्मानित होते दिखाया गया है. ये वीडियो दो साल पुराना है. बता दें कि हिना खान ने लंबे समय तक ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाया है. उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है. उनके फैन ने इस वीडियो के जरिए उनके लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की है.

Advertisement

Bigg Boss 11: हिना खान का बड़बोलापन, इन्हें बताया मेंटली कमजोर

इस वीडियो के साथ लिखा गया है, सफलता की कीमत मेहनत और समर्पण है. हिना को शाहरुख खान और काजोल से स्पेशल अवॉर्ड दिया गया. जो वे चाहती हैं, वो उन्हें पहले ही मिल गया है.

Bigg Boss 11: घर में हुआ कुछ ऐसा, हिना को छोड़ सभी सदस्‍य नॉमिनेट

बता दें कि 12वें हफ्ते में हिना को घर का कप्तान बनने का मौका मिल गया. इसी के साथ हिना अगले हफ्ते के नॉमिनेशन से भी बच गई हैं. हिना को कप्तान बनाने के लिए शि‍ल्पा ने कप्तान की दावेदारी छोड़ दी. शि‍ल्पा की इस बात से आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा नाराज हैं. पुनीश शर्मा और अाकाश ददलानी में से कोई एक घर से बेघर होने वाला था लेकिन अर्शी खान को शो से बाहर होना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement