अर्शी खान को बिग बॉस से बाहर होने के बाद अब शो में मुकाबला चंद लोगों के बीच बचा है. विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और हिना खान मजबूत दावेदार हो गए हैं. हिना के समर्थक लगातार उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
The price of success is hardwork and dedication
Proud moment for we #HinaKhan
Fans when she received special award from @iamsrk and @KajolAtUN
Our @eyehinakhan
Already achieved what she wants ...#respect @HinaAddicts @Hinaholics #BB11 #BiggBoss11 pic.twitter.com/zFND0nCsHH
— Ganesh✨ (@lLoveShraddhaK) December 23, 2017
सोशल मीडिया पर हिना के फैन्स ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें शाहरुख खान और काजोल के हाथों सम्मानित होते दिखाया गया है. ये वीडियो दो साल पुराना है. बता दें कि हिना खान ने लंबे समय तक ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाया है. उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है. उनके फैन ने इस वीडियो के जरिए उनके लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की है.
Bigg Boss 11: हिना खान का बड़बोलापन, इन्हें बताया मेंटली कमजोर
इस वीडियो के साथ लिखा गया है, सफलता की कीमत मेहनत और समर्पण है. हिना को शाहरुख खान और काजोल से स्पेशल अवॉर्ड दिया गया. जो वे चाहती हैं, वो उन्हें पहले ही मिल गया है.
Bigg Boss 11: घर में हुआ कुछ ऐसा, हिना को छोड़ सभी सदस्य नॉमिनेट
बता दें कि 12वें हफ्ते में हिना को घर का कप्तान बनने का मौका मिल गया. इसी के साथ हिना अगले हफ्ते के नॉमिनेशन से भी बच गई हैं. हिना को कप्तान बनाने के लिए शिल्पा ने कप्तान की दावेदारी छोड़ दी. शिल्पा की इस बात से आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा नाराज हैं. पुनीश शर्मा और अाकाश ददलानी में से कोई एक घर से बेघर होने वाला था लेकिन अर्शी खान को शो से बाहर होना पड़ा है.