बिग बॉस सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले हिंदुस्तानी भाऊ ने अब अपना ट्विटर डेब्यू कर लिया है. भाऊ ने एक वीडियो के जरिए इस बात की जानकारी दी है. लेकिन उस जानकारी के साथ हिंदुस्तानी भाऊ ने एक सख्त चेतावनी भी जारी की है.
हिंदुस्तानी भाऊ का ट्विटर डेब्यू
हिंदुस्तानी भाऊ ने एक वीडियो के जरिए बता दिया है कि अब उन्होंने अपना ट्विटर डेब्यू कर लिया है. उन्होंने वीडियो में अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उन्हें इतना प्यार दिया है. भाऊ कह रहे हैं कि कम समय में उनके ट्विटर पर 8000 फॉलोअर्स हो गए हैं. लेकिन इस जानकारी के साथ हिंदुस्तानी भाऊ ने उन लोगों के खिलाफ चेतावनी भी जारी की है जो उनके नाम पर फेक अकाउंट चलाते हैं.
Maine cyber police station main aaj complaint file kiya hai. Saare mere fake account mere naam se chala rahe hai unpe. Plz request hai fake account na banaye. 🇮🇳 Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/Zy6Otc7vq1
— Hindustani Bhau (@RealKingbhau) May 20, 2020
फेक अकाउंट चलाने वालों को चेतावनी
भाऊ ने बताया है कि उन्होंने साइबर क्राइम में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिकायत की कॉपी वीडियो में सभी को दिखाई है. हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने ही अंदाज में उन लोगों को चेतावनी दे दी है जो उनके नाम पर गलत संदेश या काम कर रहे हैं. वीडियो में भाऊ बार-बार कह रहे हैं कि वो किसी को तकलीफ देना नहीं चाहते. वो फेक अकाउंट चलाने वालों को अकाउंट डिलीट करने के लिए कह रहे हैं.
कोलकाता में अम्फान तूफान से भारी तबाही, बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी सलामती की दुआ
दीपिका चिखलिया के फेक अकाउंट पर डोनेशन की मांग, एक्ट्रेस ने फैंस को किया आगाहबता दें कि संजय दत्त की एक्टिंग कर लोकप्रियता हासिल करने वाले हिंदुस्तानी भाऊ बिग बॉस में एक चर्चित चेहरा थे. घर में उनकी बॉन्डिंग सभी के साथ जबरदस्त थी और उनका एंटरटेन करने का अंदाज सभी से जुदा. उन्होंने बिग बॉस सीजन 13 में एक लंबी पारी खेली थी और उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला था.शो के बाद भाऊ सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहे हैं.