बिग बॉस में लड़ाई-झगड़ों के बीच अपकमिंग एपिसोड में इमोशंस का तड़का देखने को मिलेगा. फैमिली वीक से पहले मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को घर का खाना देकर उनकी आंखों में आंसू ला दिए हैं. घर का खाना खाने के बाद आरती सिंह, शेफाली जरीवाला और पारस छाबड़ा को इमोशनल होते देखा जाएगा.
बिग बॉस में पहली बार रोए पारस छाबड़ा
गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस हाउस में मुंबई के मशहूर डब्बेवाले कंटेस्टेंट्स के घर से उनके लिए खाना लेकर आएंगे. क्रिसमस के मौके पर घरवालों के जज्बात पाकर ज्यादातर कंटेस्टेंट्स की आंखों से आंसू निकल गए. पारस छाबड़ा ने कहा कि आज तो डब्बेवाले उनके लिए सैंटा हैं. पारस ने डब्बेलवालों को गले भी लगाया.
मां के हाथ का खाना खाकर आरती सिंह, शेफाली जरीवाला और पारस छाबड़ा फूट फूटकर रोने लगे. बिग बॉस को 3 महीने हो चुके हैं. ये पहली बार है जब मस्तमौला और बिंदास रहने वाले पारस छाबड़ा को इमोशनल होते हुए देखा जाएगा. पारस पहली बार शो में रोते हुए दिखेंगे. दूसरी तरफ शहनाज गिल मां के हाथ का साग देखकर काफी एक्साइटेड दिखीं. वे सिद्धार्थ को साग खिलाती हैं.
View this post on Instagram
शहनाज-विशाल में कैप्टेंसी के लिए मुकाबला
अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दावेदार विशाल आदित्य सिंह और शहनाज गिल के बीच मजेदार मुकाबला होगा. उन्हें एक टास्क दिया जाएगा जिसमें अपने फेवरेट दावेदार को जिताने के लिए घरवालों को अपनी मन-पसंद चीजों की कुर्बानी देनी होगी. देखना होगा कि दोनों में से कौन इस हफ्ते घर का कैप्टन बनता है.