scorecardresearch
 

क्या सनी लियोनी की तरह Bigg Boss में पोल डांस करेंगी नेहा पेंडसे?

बिग बॉस 12 में सिंगल सेलेब के रूप में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने सनी लियोनी के बिग बॉस वाले दिनों की याद दिला दी. क्योंकि इस शो में सनी लियोनी का पोल डांस खूब पॉपुलर हुआ था और अब नए सीजन में नेहा पेंडसे भी बेहतरीन पोल डांसर हैं. तो क्या नेहा भी करेंगी शो में सनी की तरह पोल डांस.

Advertisement
X
नेहा पेंडसे
नेहा पेंडसे

Advertisement

बिग बॉस 12 का आगाज हो चुका है. घर में मजेदार कंटेस्टेंट की जोड़ि‍यां पहले दिन से ही  इस शो के लिए दर्शकों का रोमांच बढ़ाती नजर आ रही हैं. लेकिन सिंगल सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं, सिंगल एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट भी धीरे धीरे सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगे हैं. जिनमें सबसे पहला नाम नेहा पेंडसे का आ रहा है. नेहा की एंट्री के साथ ही बिग बॉस में उनकी उपस्थ‍ि‍ती सनी लियोनी की याद दिला रही है. लेकिन क्यों आइए जानें...

इस शो के फैन्स को अगर याद हो तो बिग बॉस के सीजन 5 में सनी लियानी की वाइल्ड एंट्री ने बिग बॉस शो में लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी थी. इस सीजन में सनी लियानी घर के कंटेस्टेंट को पोल डांस के जरिए एंटरटेन करती दिखीं थी. सनी का पोल डांस उस सीजन की सबसे बड़ी हाइलाइट कही जा सकती है.

Advertisement

अब जानकारी के लिए ये बता दें कि बिग बॉस 12 की खूबसूरत कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे भी बेहतरीन पोल डांसर हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह आए दिन अपने पोल डांस के वीडियोज शेयर करती आई हैं. नेहा के बारे में ये भी कहा जाता है कि जब उन्हें टीवी शो के लिए अपना वजन कम करने की चेतावनी मिली थी तब उन्होंने इसके लिए पोल डांस का ही सहारा लिया था.

View this post on Instagram

Wanna hang around ? #poleislife #strongyetsoft #passion #epic

A post shared by NEHHA PENDSE (@nehhapendse) on

अब जब बिग बॉस में उनकी एंट्री हो ही गई है तो जाहिर सी बात है इस एक्ट्रेस से पोल डांस की उम्मीद तो की ही जा सकती है. अब ये देखना होगा कि क्या प्राइम टाइम में ऑन एयर हुए इस शो में बिग बॉस नेहा पेंडसे को पोल डांस का टास्क देते हैं या नहीं. तब तक के लिए आप उनके पुराने पोल डांस स्पेशल वीडियोज देख सकते हैं.

View this post on Instagram

A lot of people asking me a lot of things abt my new addiction pole...u might c it as a dance form I perceive it as a sport.. this shit ain't easy , definitely not for a weak heart...ur strength, patience, love for the form is tested every single day..bruises, soreness, blood(literally) and tears is a daily routine... but hey u ain't been called a motherfucking ninja for nothin😘😌 Song ... thunder by imagine dragons #poleislife #polecommunity #softyetstrong #passion

Advertisement

A post shared by NEHHA PENDSE (@nehhapendse) on

View this post on Instagram

One short but effective practise session #sick😷 #cannotstop #poleislife #polecommunity

A post shared by NEHHA PENDSE (@nehhapendse) on

View this post on Instagram

Ur wings already exist , All u need to do is fly 😇 Did i attempt an eagle or a snake or an eagly snake in the air 😂😂 #unpredictablemoves @shwetmahadik we need a better video together.. #poleislife #polepartner #poleisfun

A post shared by NEHHA PENDSE (@nehhapendse) on

Advertisement
Advertisement