बिग बॉस 12 का आगाज हो चुका है. घर में मजेदार कंटेस्टेंट की जोड़ियां पहले दिन से ही इस शो के लिए दर्शकों का रोमांच बढ़ाती नजर आ रही हैं. लेकिन सिंगल सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं, सिंगल एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट भी धीरे धीरे सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगे हैं. जिनमें सबसे पहला नाम नेहा पेंडसे का आ रहा है. नेहा की एंट्री के साथ ही बिग बॉस में उनकी उपस्थिती सनी लियोनी की याद दिला रही है. लेकिन क्यों आइए जानें...
इस शो के फैन्स को अगर याद हो तो बिग बॉस के सीजन 5 में सनी लियानी की वाइल्ड एंट्री ने बिग बॉस शो में लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी थी. इस सीजन में सनी लियानी घर के कंटेस्टेंट को पोल डांस के जरिए एंटरटेन करती दिखीं थी. सनी का पोल डांस उस सीजन की सबसे बड़ी हाइलाइट कही जा सकती है.
अब जानकारी के लिए ये बता दें कि बिग बॉस 12 की खूबसूरत कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे भी बेहतरीन पोल डांसर हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह आए दिन अपने पोल डांस के वीडियोज शेयर करती आई हैं. नेहा के बारे में ये भी कहा जाता है कि जब उन्हें टीवी शो के लिए अपना वजन कम करने की चेतावनी मिली थी तब उन्होंने इसके लिए पोल डांस का ही सहारा लिया था.
View this post on Instagram
Wanna hang around ? #poleislife #strongyetsoft #passion #epic
अब जब बिग बॉस में उनकी एंट्री हो ही गई है तो जाहिर सी बात है इस एक्ट्रेस से पोल डांस की उम्मीद तो की ही जा सकती है. अब ये देखना होगा कि क्या प्राइम टाइम में ऑन एयर हुए इस शो में बिग बॉस नेहा पेंडसे को पोल डांस का टास्क देते हैं या नहीं. तब तक के लिए आप उनके पुराने पोल डांस स्पेशल वीडियोज देख सकते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
One short but effective practise session #sick😷 #cannotstop #poleislife #polecommunity
View this post on Instagram