आज 'बिग बॉस' का घर जंग का मैदान बनने वाला है. भरपूर हंगामा और मार-पिटाई भी जमकर होगी. दिन की शुरुआत ही हल्ला बोल गाने के साथ होगी. इसके बाद बारी होगी जजमेंट डे टास्क की. कप्तान पुनीत को घर के एक सदस्य को ईनाम देना होगा तो एक को सजा. जबकि इस बीच घर के सदस्यों को अपने काम करते रहना होगा.
पुनीत से घर के दो सदस्यों को सजा देने के लिए कहा जाता है. कुछ देर सोचने के बाद पुनीत कहेंगे कि अली को उनकी बदतमीजियों की वजह से सजा दी जानी चाहिए. लेकिन पुनीत उपेन और गौतम को सजा के लिए नॉमिनेट करेंगे ताकि अली को बेकसूर लोगों को सजा देने पर अपनी गलती का एहसास हो सके.
इस बात पर अली बेकाबू हो जाता है और बात पुनीत और अली के बीच गर्मागर्मी में तब्दील हो जाएगा. पूरा घर अली के खिलाफ हो जाएगा. आरोप-प्रत्यारोप के इसी खेल के बीच सोनाली उस समय अली के झापड़ रसीद कर देगी जब पुनीत अली के सोनाली के लिए कहे अपशब्दों का खुलासा करेंगे. यह कमेंट उपेन और सोनाली को लेकर होते हैं.
इसके बाद अली अपना सामान समेटेते हैं और घर की छत पर चढ़ जाते हैं और अपने साथ हिंसा का जवाब मांगेगे. 'बिग बॉस' अली को कन्फेशन रूम में बुलाएंगे. अली वहां अपनी बात रखेंगे और कहेंगे कि उनकी सेहत सही नहीं है और वे सोनाली के व्यवहार से भी खफा हैं. इस बीच सभी घरवाले सोनाली के साथ हो जाएंगे. इसे कहते हैं महाड्रामा.