scorecardresearch
 

लॉकडाउन पर एक्स कंटेस्टेंट बोलीं- ये बस बिग बॉस की एक छोटी सी झलक है

अशिता ने ये भी बताया कि वह इस लॉकडाउन के दौरान अपना वक्त कैसे बिता रही हैं. उन्होंने कहा कि वह घर पर अपने पिता के साथ रह रही हैं और ज्यादातर वक्त उनकी देखभाल में बिता रही हैं.लेकिन अब उन्हें ये लॉकडाउन देख बिग बॉस की याद आ गई है. उन्हें शो की झलक इस लॉकडाउन में दिख रही है.

Advertisement
X
अशिता चंद्रप्पा
अशिता चंद्रप्पा

Advertisement

कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. कुछ लोग जहां इससे खुश हैं वहीं तमाम ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि ये सब जल्द से जल्द खत्म हो जाए. हालांकि भावनाएं जिसकी जैसी भी हों लेकिन हकीकत ये है कि वर्तमान में सभी का अपने अपने घरों में बने रहना बेहद जरूरी हो गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये जोक्स खूब चल रहे हैं कि उनका अपना ही घर बिग बॉस हाउस बन गया है. इस सब के बीच बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अशिता अपने बयान के चलते चर्चा में आ गई हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अशिता चंद्रप्पा ने बताया कि उन्हें तो यही लगता है कि वह एक बार फिर से कुछ दिन के लिए बिग बॉस हाउस में आ गई हैं. उन्होंने ये भी बताया कि लॉकडाउन में रहने और बिग बॉस हाउस में रहने में क्या फर्क है. उन्होंने कहा, "ये लॉकडाउन लोगों को एक छोटी सी झलग दे रहा है कि बिग बॉस हाउस में लोगों को कैसा महसूस होता है. हालांकि इतना फर्क जरूर है कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के साथ उनका परिवार नहीं होता है जबकि लॉकडाउन में लोग अपने परिवारों के साथ हैं."

Advertisement

View this post on Instagram

Mood Retro! ❤️

A post shared by Ashita Chandrappa 💫 (@ashitachandrappa) on

अशिता ने ये भी बताया कि वह इस लॉकडाउन के दौरान अपना वक्त कैसे बिता रही हैं. उन्होंने कहा कि वह घर पर अपने पिता के साथ रह रही हैं और ज्यादातर वक्त उनकी देखभाल में बिता रही हैं. बता दें कि कोरोना के साथ लड़ाई में दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन करने का फैसला किया है. लोग अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं ताकि उन्हें किसी तरह के संक्रमण का खतरा कम से कम हो.

वापस एक होने जा रहे हैं इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक?

अमिताभ को याद आए पुराने दिन, कहा- जमीन पर बैठकर विनोद संग देखी थी शोले

सब पर पड़ी कोरोना की मार

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस लॉकडाउन को भारत में भी बढ़ाने का फैसला किया गया है. सभी टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई है और फिल्मों के सेट भी जैसे के तैसे पड़े हुए हैं. मनोरंजन जगत को भारी नुकसान हुआ ही है साथ ही खेल जगत, अर्थ जगत और बाकी क्षेत्रों को भी कोरोना की मार झेलनी पड़ी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement