बिग बॉस के घर में नया मोड़ आ गया है, जिसने घर के सभी सदस्यों को खामोश कर दिया. लग्जरी बजट टास्क के दौरान घर के सदस्यों को बॉक्स में बंद होना था और अन्य को उसका ध्यान बंटाना था.
जब तनिषा बॉक्स में बैठी थी, तो कुशाल ने उन्हें तंग करने का फैसला किया ताकि वे टास्क बीच में खत्म कर दें. इससे तंग आकर तनिषा बॉक्स से बाहर आ जाती हैं और वे कुशाल को हल्के से धक्का मार देती हैं. कुशाल तनिषा के व्यवहार से नाराज हो जाते हैं, लेकिन वे लगातार अपना गुस्सा निकालती रहीं.
कुछ ही देर में कुशाल अपना आपा खो बैठा तनिषा को फ्लॉप एक्ट्रेस तक कह डाला, कहा कि वे अपने परिवार के नाम पर काला धब्बा हैं, क्योंकि वे अपने करियर में कामयाब नहीं हो सकी हैं. तनिषा कुशाल को इग्नोर करने के लिए वहां से चली जाती हैं.
लेकिन तनिषा के एटीट्यूड से झल्लाए कुशाल उनके खिलाफ एक्शन की बात करते हैं. वे बिग बॉस से कहते हैं कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे सारे नियमों को ताक पर रखकर घर की दीवार कूदकर भाग जाएंगे. जब आधी रात तक कुशाल को उनका जवाब नहीं मिलता है तो वे अपना बैग पैक करते हैं और घर की दीवार पर चढ़ जाते हैं.
गौहर और घर के अन्य सदस्य उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन कुशाल उनकी नहीं सुनते. गौहर रोने लगती हैं और कुशाल से नीचे आने की गुहार लगाती हैं. बिग बॉस भी चेतावनी देते हैं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता और कुशाल दीवार की दूसरी ओर कूद चुके होते हैं.