संभावना और महक के बीच आज बहस होगी और वह संभावना को नॉमिनेट कर देगी. संभावना महक से कहेंगी कि वे बहुत अच्छा खेल रही हैं.
संभावना महक से कहेंगी कि वे चाहे जैसे भी व्यवहार करें लेकिन वे अपनी दोस्ती पर कायम रहेंगी. संभावना महक से यह भी कहेगी कि वह राहुल को नॉमिनेट कर सकती थी क्योंकि वह उसे अपने करीब मानती थी. महक संभावना के सामने अपनी बात रखेगी और कहेंगी कि वे मजबूत उम्मीदवार हैं और वह बाहर नहीं होंगी.
संभावना कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होंगी और कहेंगी कि यह बात कतई मायने नहीं रखती है. महक सना को भी नॉमिनेट कर देंगी. सना कहेंगी कि उन्हें लगा कि वे उन्हें बहन की तरह मानती हूं. संभावना कहेंगी कि महक खिलाड़ी हैं. इसके बाद घर में महक को निशाना बनाने का दौर शुरू हो जाएगा. तो क्या महक अब परेशानी में फंस चुकी हैं.