सना खान के बाद महक चहल की भी अब घर से विदाई हो गई है. महक का मुकाबला डिंपी, करिश्मा और प्रीतम के साथ था क्योंकि सना ने बिग बम के जरिये उन्हें नॉमिनेट किया था.
आधी रात के समय एविक्शन होंगे और महक को घर से बाहर जाना पड़ेगा. इससे पहले घर के सभी सदस्यों को गार्डन एरिया में जमा होना होगा. महक के घर से जाने पर सब हैरान रह जाएंगे और महक सबसे माफी मांगेगी कि उनकी वजह से अगर कोई हर्ट हुआ तो वे उन्हें माफी दे दें.
चैलेंजर्स में से अब सिर्फ संभावना सेठ और राहुल महाजन ही रह गए हैं. महक घर में तीन हफ्तों तक रहीं. घर में रहने के दौरान वे चैंपियंस की टीम में शामिल हुईं और गौतम गुलाटी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती भी बनी. हालांकि संभावना सेठ और सना खान के साथ उनकी कहा-सुनी भी हुई थी.