scorecardresearch
 

बिग बॉस: मधुरिमा-विशाल की लड़ाई के वीडियो का बना मीम, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

बता दें कि कलर्स ने जो वीडियो शेयर किया उसमें मधुरिमा को बिग बॉस और विशाल को 2020 बना दिया गया. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बिग बॉस अब देगा 2020 को जवाब. जल्द ही आ रहा बिग बॉस 14. 

Advertisement
X
मधुरिमा तुली
मधुरिमा तुली

बिग बॉस 14 चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया था. ये वीडियो मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह का था, जिसे कलर्स ने मीम के तौर पर शेयर किया. वीडियो में मधुरिमा विशाल को फ्राई पैन से पीटती दिख रही थीं. अब स पर एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने रिएक्ट किया.

मधुरिमा ने किया ये ट्वीट

मधुरिमा तुली ने ट्वीट कर लिखा- हे भगवान! आप लोगों ने ऐसा क्यों किया. लोग ये भूलने की कोशिश कर रहे हैं और आप लोग बार-बार याद दिला रहे. क्यों कलर्स क्यों? 

बता दें कि कलर्स ने जो वीडियो शेयर किया उसमें मधुरिमा को बिग बॉस और विशाल को 2020 बना दिया गया. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बिग बॉस अब देगा 2020 को जवाब. जल्द ही आ रहा बिग बॉस 14. 

मधुरिमा ने विशाल को फ्राईपैन से पीटा
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली बिग बॉस के 13 वें सीजन में घर के अंदर आए थे. शो में दोनों के बीच भयंकर झगड़ा देखने को मिला था. बिग बॉस में मधुरिमा ने विशाल को चप्पल से मारा था, बाद में एक्ट्रेस ने फ्राई पैन से विशाल को पीटा था. जिसके बाद बिग बॉस ने मधुरिमा को घर से बाहर कर दिया था

Advertisement

बिग बॉस की बात करें तो सीरियल सितंबर महीने में शुरू होगा. शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट करेंगे. सीरियल से पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस बार शो में कोरोना वायरस के कारण सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. 
 

Advertisement
Advertisement