बिग बॉस 13 में नयापन लाने के लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल को रियलिटी शो में बतौर मालकिन इंड्रोड्यूस किया था. बड़े पर्दे से गायब अमीषा को सलमान के शो से टीवी पर बड़ा ब्रेक मिला. ग्रैंड प्रीमियर के बाद 1 हफ्ते तक अमीषा ने बिग बॉस की मालकिन बनकर कंटेस्टेंट्स को टास्क दिए. अब बिग बॉस चौथे हफ्ते में एंटर कर चुका है. मगर अमीषा पटेल पहले हफ्ते के बाद से रियलिटी शो में नहीं दिखी हैं.
शो के करीबी सूत्र का दावा है कि पहले दो एपिसोड में अमीषा पटेल की अपीयरेंस को लेकर मिले नेगेटिव फीडबैक के बाद मेकर्स ने एक्ट्रेस को कुछ समय के लिए शो से बाहर रखने का फैसला किया है. पहले दो एपिसोड्स के बाद से अमीषा मिसिंग हैं. उम्मीद है बिग बॉस 13 की मालकिन बनीं अमीषा पटेल को दर्शक पहले फिनाले के बाद शो में देख पाएंगे.
वैसे बिग बॉस में अमीषा पटेल की अपीयरेंस दर्शकों को खास पसंद नहीं आई थी. सोशल मीडिया पर अमीषा पटेल को ट्रोल भी किया गया था. लोगों ने अमीषा को शो से बाहर करने की मांग की थी और उनके खिलाफ कैंपेन भी चलाया.
आने जा रहा है सलमान खान की दबंग 3 का ट्रेलर, स्वागत नहीं करोगे भाईजान का
अमीषा से पहले किसे मिला था मालकिन बनने का ऑफर?
रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स पहले बिग बॉस हाउस की मालकिन के लिए मल्लिका शेरावत को लेना चाहते थे. चैनल बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस को लेना चाहता था, जो बोल्ड होने के साथ अच्छी डांसर भी हो. इसलिए मल्लिका शेरावत को अप्रोच किया गया था. लेकिन मल्लिका ने बिग बॉस की मालकिन बनने के लिए भारी भरकम फीस मांगी. जिसके लिए मेकर्स राजी नहीं हुए. फिर अमीषा को बतौर मालकिन लिया गया.