scorecardresearch
 

बिग बॉस कंटेस्टेंट मनुपंजाबी का chichiChallenge, वीड‍ियो हुआ वायरल

KikiChallenge को भूल बिग बॉस कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने शुरू किया chichiChallenge. मनु पंजाबी ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीड‍ियो शेयर किया है.

Advertisement
X
मनु पंजाबी
मनु पंजाबी

Advertisement

KikiChallenge ने पि‍छले द‍िनों इंटरनेट पर धूम मचा रखी थी. इस चैलेंज का फीवर हॉलीवुड, बॉलीवुड के स्टार समेत कई टीवी सेलब्स पर भी चढ़ा था. लेकिन अब chichiChallenge सामने आ गया है. इसे बिग बॉस कंटेसटेंट मनु पंजाबी ने शुरू किया है.

मनु पंजाबी ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें वो गोव‍िंदा की फिल्म दूल्हे राजा के सुपर ह‍िट डांस नंबर क्या लगती है हाय रब्बा... पर डांस करते नजर आ रहे है. मनु पंजाबी  KikiChallenge के अंदाज में चलती गाड़ी से उतरकर डांस करते नजर आ रहे है. इस नए चैलेंज का नाम chichiChallenge इसल‍िए है क्योंकि सुपरस्टार रहे गोव‍िंदा का न‍िक नेम चीची है.

Htao #kikichallenge #chichi bhaiya hai na.. Apun ka @govinda_herono1 #alltimefavorite #indiansuperhero #loveubhai #foryou #challenger #kya lagti hai hae rabba 😜😝😛 # These stunts are performed under trained professionals, don't try this. Wardrobe by @staywrogn #wrogn😎 #road #safety #becareful #loveusomuch #bigboss12 #kyalagtihai #songcover credit goes to dhule raja.. #govinda god bless you #Mainmanuhoon

Advertisement

A post shared by Manu Punjabi (@manupunjabim3) on

मनु ने वीड‍ियो शेयर करते हुए लिखा, Htao #kikichallenge #chichi bhaiya hai na..

Apun ka @govinda_herono1 #alltimefavorite #indiansuperhero #loveubhai #foryou #challenger #kya lagti hai hae rabba 😜😝😛 # These stunts are performed under trained professionals, don't try this.

बता दें मनु के इस वीड‍ियो को देखकर फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं. इसकी वजह यह है कि इस चैलेंज की वजह से प‍िछले द‍िनों कई एक्सीडेंट हुए थे. मनु के वीड‍ियो के बाद फैंस एक्टर को ट्रैफ‍िक रूल फॉलो करने की ह‍िदायत दे रहे हैं.

मुंबई पुलिस ने दी है वॉर्निंग

बता दें मुंबई पुलिस इस चैलेंज को खतरनाक बताते हुए इसे नहीं करने की चेतावनी दी थी. मुंबई पुलिस इस बात को समझाने के लिए इसी चैलेंज का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें लोगों को इसे करते वक्त घटना का शि‍कार होते हुए दिखाया गया. मुंबई पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ऐसा करके ना ही अपनी जिंदगी खतरे में डाले और ना हीं किसी दूसरे की.

क्या है KikiChallenge

इस डांस चैलेंज के बारे में बात करें तो बता दें इसमें आपको अपनी चलती कार से उतर‍कर मशहूर सिंगर ड्रेक के गाने Kiki do you love me पर डांस मूव्स को परफॉर्म करना होता है. ये काफी रिस्की हो सकता है.

Advertisement
Advertisement