मराठी के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 2 का फिनाले एपिसोड रविवार को प्रसारित किया गया. कंटेस्टेंट शिव ठाकरे इस सीजन के विजेता बने हैं. एमटीवी रोडीज के कंटेस्टेंट रह चुके शिव अपने साथी कंटेस्टेंट्स और जनता का विश्वास जीत पाने में कामयाब रहे. शिव ने ईमानदारी के साथ गेम खेला जिसके चलते वे दर्शकों और बाकी कंटेस्टेंट्स को प्रभावित कर पाए.
शो शुरू होने तक शिव ठाकरे को बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन बिग बॉस के घर में उनके सफर के खत्म होने तक वो मशहूर हो चुके हैं. उनकी फैन फॉलोइंग कई गुना बढ़ गई है. एक और दिलचस्प बात ये है कि वह उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों से भारी मार्जिन से आगे रहे. अलग-अलग टास्क में बेहतर परफॉर्म करने से लेकर कई बार घर का कप्तान बनने तक शिव ने सभी में अपना बेस्ट दिया.
View this post on Instagram
शिव ने 17 लाख रुपये प्राइज मनी जीती. शिव और नेहा सितोल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन आखिरकार शिव ने नेहा को पछाड़ दिया. घर में शिव के परफॉर्मेंस के अलावा जो चीज चर्चा का विषय बनी रही, वो थी वीणा जगपत के साथ उनकी लव स्टोरी. दोनों की प्रेम कहानी खूब चर्चा में रही. जब शिव की मां ने फैमिली टास्क के दौरान घर में प्रवेश किया तब ये साफ हो गया कि उनकी मां इस रिश्ते से खुश नहीं हैं.
View this post on Instagram
उनकी मां ने उनसे कहा कि वीणा अपने लिए गेम खेल रही है और तुम्हें उससे थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. विजेता बनने के बाद जब उनसे उनकी रिलेशनशिप को लेकर उनकी मां के विचारों के बारे में पूछा गया तो शिव ने कहा कि वह अपनी मां को मनाने का विचार करेंगे. फिनाले एपिसोड को दिग्गज अभिनेता महेश मांजरेकर ने होस्ट किया. महेश हाल ही में रिलीज हुई फिल्म साहो में निगेटिव रोल करते नजर आए थे.