आज से कलर्स चैनल पर बिग बॉस नौ- डबल ट्रबल शुरू होने जा रहा है. 14 सेलिब्रिटीज घर में कदम रखने के लिए तैयार हैं और उनके लिए इस बार भी शानदार तैयारी की गई है. इस साल भी दर्शकों को भरपूर मजा दिलाने के लिए कुछ नए प्रयोग किए गए हैं. इस घर को आर्ट डायरेक्टर उमंग कुमार ने तैयार किया है. जानें इस बार क्या है खास.
एक अकेला, दो मुसीबत
इस बार का थीम डबल ट्रबल है, यानि डबल के बिना कोई मजा नहीं है. ऐसे में घर के सदस्य दोहरी मुसीबतों से कतई नहीं बच सकते हैं. चाहे डबल सीट कुर्सी हो, ट्विन बेड्स, ट्विन गार्डन
सीट हो. ऐसे में घर के सदस्यों के लिए यह मौके बहुत ही कम होंगे जब उन्हें अकेले शांति मिल सके.
भड़कीले रंग
जब एक ही जगह पर लंबे समय तक रहने की बात हो तो वहां के रंग और माहौल काफी मायने रखता है. इस बार बिग बॉस के घर में तड़कीले-भड़कीले रंगों का इस्तेमाल किया है, इसके
अलावा सफेद और आसमानी टोन्स का भी इस्तेमाल है. इससे दिल को सुकून और आंखों को शांति मिल सकेगी.
आराम का भी ख्याल
बिग बॉस के घर में कभी भी लग्जरी के साथ स्विमिंग करने को नहीं मिली है. लेकिन इस बार ऐसा होगा. इस साल बदलाव करते हुए बिग बॉस के घर में जैकुजी को लाया गया है. इससे घर
के सदस्यों को आराम मिलेगा लेकिन सिरदर्द तब शुरू होगा जब बात इसे सफाई की आएगी.
शानदार बाथरूम
बिग बॉस के घर में बाथरूम हमेशा से लड़ाई की वजह रहे हैं. इस बार मूला रूज थीम का इस्तेमाल किया है, बड़े-बड़े शीशे हैं और लाल और सुनहरा रंग है. इसे पूरा ही नाटकीय रूप दिया गया
है. शानदार और बेहतरीन लुक दिया गया है.
बालकनी में प्राइवेसी
दोस्ती और प्यार बिग बॉस में पनपते देखे गए हैं. इस बार घर के सदस्यों को खास जगह दी गई है. जहां प्यार, गॉसिप और साजिशें बनाई जा सकेंगी. घर के सदस्यों के लिए एक स्पेशल
स्काइ लाउंज बनाई गई है जहां से घर का एरियल व्यू मिल सकेगा. लेकिन सीमित जगह होने की वजह से गुपचुप बातचीत का सही ठिकाना है.
भविष्यवाणी भी होगी
बिग बॉस ने इस बार घर में भविष्यवाणी के लिए खास बंदोबस्त किए हैं, इस बार भविष्यवाणी के लिए खास जगह बनाई गई है जहां से समय समय पर भविष्यवाणी होगी.