scorecardresearch
 

Bigg Boss 9: ड्रामा क्वीन मंदाना की बिगड़ी तबीयत

बिग बॉस का घर हो और उसमें तमाशा न हो, ऐसा नहीं हो सकता. आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. घर में लगान टास्क जारी है, और घर के कुछ सदस्य इस टास्क को करने के लिए जी-जान से जूझ रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इसे बीच में ही छोड़ देने का इरादा रखते हैं. लेकिन ड्रामा जमकर रहने वाला है...

Advertisement
X
मंदाना
मंदाना

बिग बॉस का घर हो और उसमें तमाशा न हो, ऐसा नहीं हो सकता. आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. घर में लगान टास्क जारी है, और घर के कुछ सदस्य इस टास्क को करने के लिए जी-जान से जूझ रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इसे बीच में ही छोड़ देने का इरादा रखते हैं. इस बीच बिग बॉस की कीथ से परफॉर्मेंस को लेकर बात होती है जिसके बाद कीथ आइडिया लेकर आता है कि क्यों न मटके में से सिक्के चुरा लिए जाएं. यह बात सुनकर सुयश इस टास्क से खुद को दूर रखने की बात करता है और कहता है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा नहीं दे सकता.

इस विचार को आगे बढ़ाते हुए कीथ और मंदाना सारी बातें भूलकर चोरी करने का इरादा बनाते हैं. वे सिक्के चुरा लेते हैं. फगली मंदाना नारे लगाती है कि जमींदार मुर्दाबाद, फगली लोग जिंदाबाद. वहीं कुछ ऐसे सदस्य भी होते हैं जो सोचते हैं कि उन्होंने सिक्के चुराकर सही नहीं किया है. घर के सभी सदस्य सिक्के लौटाने के फैसले पर आकर सहमत हो जाते हैं. मंदाना इस फैसले से नाराज हो जाती हैं और इस बात पर जोर देती हैं कि सिक्के लौटाने से पहले उन्हें गिन लिया जाए. यही बात बहस में तब्दील हो जाएगी और शोर-शराबा शुरू हो जाएगा. गुस्से में मंदाना अपनी बेल्ड और माइक खोलकर फेंक देगी. वे कहेंगी कि हमेशा वे दूसरों के रडार पर होती हैं. मंदाना की कीमत पर घर का लग्जरी बजट न खोने के लिए कमर कसे घर के सदस्य उसे नियमों का पालन करने के लिए कहेंगे.   

जमकर हंगामा होगा और इतना तनाव हो जाएगा कि मंदाना इस सह नहीं पाएंगी और उनकी तबियत बिगड़ जाएगी. उन्हें डॉक्टर की देख-रेख में सलाइन पर रखना पड़ेगा. मंदाना की तबियत देखकर रॉशेल भी रोने लगेंगी. आज टास्क खत्म हो जाएगा लेकिन ड्रामा नहीं.

Advertisement
Advertisement