मंगलवार को दिन की शुरुआत शिवा के तांडव साॅन्ग के साथ होगी. रात के भविष्यवाणी टास्क के बाद घर के सदस्यों सुयश और प्रिंस के बीच दरार नजर आने लगेगी. उसकी बात सुनकर विकास सुयश को सलाह देंगे कि उन्हें किसी भी तरह के हालात में प्रिंस के साथ संबंध नहीं बिगाड़ने होंगे.
इसके बाद 'बिग बॉस' की ओर से फ्रेंड्स पेज टास्क की घोषणा होगी. इससे पंजाबी मुंडे सुयश और प्रिंस आमने-सामने आ जाएंगे. दोनों को अपने बोर्ड को अपडेट करते रहना होगा और यह उन्हें घर के बाकी सदस्यों के सपोर्ट से करना होगा. किश्वर को इस खेल का सुपरवाइजर बनाया जाएगा. घर के सदस्य न सिर्फ स्टेटस को लाइक और डिस्लाइक कर सकेंगे बल्कि वे घर में उनकी जर्नी के बारे में भी पूछ सकेंगे. टास्क के आखिर में, विजेता को किश्वर से कप्तान का खिताब मिलेगा जबकि हारने वाला अगले हफ्ते नॉमिनेट हो जाएगा.
जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा माहौल गर्माता जाएगा और किश्वर और अमन के बीच जंग हो जाएगी. प्रश्न पूछने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कीथ, प्रिंस से सुयश और किश्वर के साथ गुटबाजी के बारे में पूछेगा. उधर रॉशेल लड़ाई झगड़े को लेकर बात करेगी. उधर, बातचीत के दौरान अमन और किश्वर में जमकर जंग हो जाएगी. सब किश्वर के खिलाफ हो जाते हैं. यानी आज घर में कई समीकरण बदलने वाले हैं.