'बिग बॉस' के घर के सदस्यों के लिए सोमवार को घर में पहला दिन होगा. जहां सब थके हुए होंगे और आराम फरमाते नजर आएंगे. लेकिन इसके साथ ही पहली मुसीबत भी दस्तक देगी.
'बिग बॉस' के घर घोषणा होगी कि सभी जोड़ियों में से हर जोड़ी के एक ही सदस्य को सामान मिलेगा, बाकी को उसके बिना ही संतुष्टि करनी होगी. उनसे कहा जाएगा कि वे आपस में बात कर लें और तय कर लें और नाम दे दें. नतीजतन घर के अधिकतर पुरुष अपने सामान से समझौता कर लेंगे. बाकी बैग सबके सामने ही बर्बाद कर दिए जाएंगे. इसे देखकर रूपल और किश्वर रो पडेंगी.
घर के सदस्यों को एक-दूसरे से जुड़े रहना होगा और दिन की शुरुआत 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...' गाने से होगी. घर के सभी सदस्य एक दूसरे के बारे में बात करते नजर आएंगे. अमन और किश्वर बात करेंगे कि किथ और रॉशेल जब बैठकर बात कर रहे थे तो प्रिंस कितने बोर नजर आ रहे थे. घर के सदस्यों को आज राशन भी मिलेगा. पुरुष किचन का जिम्मा संभालेंगे और कोई भी महिला सदस्य खाना बनाने में अच्छी नहीं हैं.
घर के सदस्यों में सबका काम बांट दिया गया है. अमन युविका के साथ लंच बनाते नजर आएंगे जबकि प्रिंस को लंच बनाते देखा जा सकेगा. इतनी ही देर में 'बिग बॉस' का बिग बम गिरेगा और किसी एक जोडी को नॉमिनेट करना होगा. कुछ सदस्य एकदम फैसला ले लेंगे जबकि कुछ सहमति बनाने में लगे दिखेंगे.
दोस्त रह चुके अंकित और रूपाली को एक दूसरे से दूरी बनाते देखा जा सकेगा. रूपाली को यह कहते सुना जा सकेगा कि अंकित एक्टिंग कर रहा है और जैसा असल में है उससे अलग पेश होने की कोशिश कर रहा है. रॉशेल और कीथ गुपचुप बातें करते दिखेंगे लेकिन रॉशेल कीथ को बताएगी कि हर जगह कैमरे लगे है. वह कहती है कि उसे अपने व्यवहार और मंदाना के साथ व्यवहार को लेकर होशियार रहना होगा. अरविंद को उनके खर्राटों की वजह से भी काफी कुछ सुनने को मिलेगा.
बिग बॉस की जोड़ियां:
रूपाल त्यागी और दिग्यांगना सूर्यवंशी
किश्वर मर्चेंट और अमन वर्मा
सुयश राय और रिमी सेन
विकास भल्ला और युविका चौधरी
रॉशेल राव और प्रिंय नरूला
मंदाना करीमी और कीथ सिक्वेरिया
अरविंद वेगडा और अंकित गेरा