scorecardresearch
 

Bigg Boss: सिडनाज के बाद क्या अब टूट जाएगा पारस-माहिरा का रिश्ता?

वीडियो में पारस छाबड़ा माहिरा से निकल जाने और उससे दूर रहने को कहते हैं. पारस कहते हैं कि गालियां देना उनकी फितरत में है और उन्हें इस चीज के लिए रोकने वाली वो कोई नहीं हैं.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा

Advertisement

बिग बॉस सीजन 13 में समीकरणों के बदलने का दौर लगातार जारी है. एक तरफ जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा और शहनाज गिल का ब्रेकअप हो चुका है वहीं दूसरी तरफ ऐसा लग रहा है कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा भी एक दूसरे से अलग होने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा को एक दूसरे से झगड़ते हुए साफ देखा जा सकता है.

वीडियो में पारस छाबड़ा माहिरा से निकल जाने और उससे दूर रहने को कहते हैं. पारस कहते हैं कि गालियां देना उनकी फितरत में है और उन्हें इस चीज के लिए रोकने वाली वो कोई नहीं है. पारस विशाल से बातचीत के दौरान कहते हैं कि अब उनका सब्र जवाब देने लगा है. माहिरा अपने बारे में कई भली बुरी बातें सुनने के बावजूद वहां खड़ी रहती हैं और कहती हैं कि कितनी बेशर्म हूं मैं जो ये सब सुनने के बाद भी यहां खड़ी हुई हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

@parasvchhabrra aur @officialmahirasharma ke iss ups & downs wali dosti ko dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

सात फेरे लेने को तैयार कटरीना, शादी में जमकर झूमे अमिताभ-जया

माहिरा खुद को कोसने लगती हैं जिसके बाद पारस छाबड़ा उन्हें समझाते हुए कहते हैं कि देख अगर तू ये सोच रही है कि इस शो के बाद हमारे बीच क्या होगा. क्या हम एक दूसरे के साथ रहेंगे या नहीं. चीजें किस तरह बदलेंगी तो उस बारे में मत सोच क्योंकि वो वक्त के साथ ही देखा जाएगा. पारस की इस बात पर माहिरा थोड़ी इमोशनल होती नजर आती हैं.

जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल

मालूम हो कि एक दूसरे के काफी प्यार करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और शहनाज गिल हाल ही में एक दूसरे से लड़ते झगड़ते नजर आए थे. दोनों की कैमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद थी और इसके चलते दोनों को कई हफ्ते तक वोट्स मिले थे. लेकिन हाल ही में न सिर्फ शहनाज ने सिद्धार्थ को बुरा भला कहा बल्कि उन्हें धक्का देती भी नजर आईं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement