scorecardresearch
 

Bigg Boss: पारस छाबड़ा को पसंद करती हैं माहिरा शर्मा? सवाल पूछने पर कही ये बात

पारस छाबड़ा कलर्स पर अब एक नए शो के साथ वापसी कर रहे हैं. ये शो पारस छाबड़ा का स्वंयवर होगा, जिसमें वह अपने लिए दुल्हन ढूंढते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
X
माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा

Advertisement

बिग बॉस 13 हमेशा याद रहने वाले पलों के साथ खत्म हो गया है. घर में कई जोड़ियां भी बनीं, जो हमेशा याद की जाएंगी. एक ऐसी ही जोड़ी है- माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की. माहिरा-पारस घर में हमेशा एक-दूसरे के साथ नजर आए. दोनों कई मौकों पर एक दूसरे का बचाव करते हुए भी नजर आए. हालांकि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप की बातों से इनकार करते रहे.

Bigg Boss: सिद्धार्थ के जीतने पर चैनल की एम्प्लॉई ने छोड़ी जॉब, ये आया कलर्स का रिएक्शन

पारस छाबड़ा कलर्स पर अब एक नए शो के साथ वापसी कर रहे हैं. ये शो पारस छाबड़ा का स्वंयवर होगा, जिसमें वह अपने लिए दुल्हन ढूंढते हुए नजर आएंगे. माहिरा शर्मा शो में अक्सर अपने रिलेशनशिप से इनकार करती रही हैं. स्पॉटबॉय से बात करते हुए माहिरा शर्मा ने कहा, 'पारस मुझे पसंद करता है. इसका ये मतलब नहीं है कि वह अपनी लाइफ में मुझे चाहता है, ये उसका निजी फैसला है.'

Advertisement

View this post on Instagram

Say what 🖤

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة 💫 (@officialmahirasharma) on

माहिरा ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आकांक्षा और पारस अभी भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मेरे साथ उसका ऐसा कुछ नहीं था. मेरे साथ उसका पारिवारिक संबंध था और अब वो स्वंयवर के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर हम दोनों के बीच कुछ होता तो मैं बोल देती कि कुछ है, और नहीं भी बोलती तो कम से कम उसे ये स्वयंवर शो तो नहीं करने देती. वो कर रहा है स्वंयवर मतलब वो मेरा सिर्फ दोस्त है.'

खेसारी लाल यादव का गाना 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' वायरल, यूट्यूब पर मचा रहा धूम

इससे पहले माहिरा शर्मा ने शहनाज गिल के बारे में बात करते हु्ए कहा था, 'मैं बहुत ही ईमानदार इंसान हूं. मेरी तरफ से तो कभी कोई दिक्कत थी ही नहीं. शहनाज ने ही शो पर कहा था कि वो मुझे अपना दोस्त नहीं मानती. मुझे भी वो लोग पसंद नहीं जो ईमानदार नहीं रहते और बस फ्लिप करते रहते हैं. मैं शो के बाद शहनाज से बिल्कुल भी नहीं मिलना चाहूंगी. मेरे साथ कई लोगों के झगड़े हुए लेकिन उन सभी ने मेरे मुंह पर बोला. शहनाज मेरे सामने अच्छी बनी और मेरे पीछे बुराई की.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement