scorecardresearch
 

Bigg Boss: पारस छाबड़ा ने बताई गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से ब्रेकअप की वजह

पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के घर में ही गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से ब्रेकअप करने की बात कही थी. पारस छाबड़ा ने अपने हालिया इंटरव्यू में ब्रेकअप करने की वजह के बारे में बताया है.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा-आकांक्षा पुरी
पारस छाबड़ा-आकांक्षा पुरी

Advertisement

बिग बॉस 13 को अपना विजेता मिल गया है, लेकिन शो के साथ जुड़े विवाद आज भी चर्चा में बने हुए हैं. घर में कई नई जोड़ियां बनी हैं तो कई पुरानी जोड़ियां टूट भी गई हैं. बिग बॉस में पारस छाबड़ा की पर्सनल लाइफ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वीकेंड का वार में सलमान खान ने पारस छाबड़ा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी.

पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के घर में ही गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से ब्रेकअप करने की बात कही थी. अब पारस छाबड़ा ने पिंकविला से बात करते हुए ब्रेकअप करने की वजह बताई है. पारस ने कहा कि उन्होंने आकांक्षा पुरी से इसलिए ब्रेकअप किया क्योंकि उसने पर्सनल लाइफ मीडिया से शेयर की है.

View this post on Instagram

#ParasRulingHearts #paraschhabra #parasforfinale #parasvchhabrra #parasvchhabrra #BiggBoss13 #bb13 #big #kbye #ootd #ootn @colorstv @endemolshineind

Advertisement

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

पारस ने कहा, 'मैंने आकांक्षा पुरी से अपने ब्रेकअप के बारे में कैमरे के सामने कई बार सफाई दी है. शो से निकलने के बाद अब इस बारे में बात करना आग में घी डालने जैसा ही है.' पारस ने बताया, 'जब मैंने देखा कि मेरी गैर-मौजूदगी में वह मेरा निजी जीवन मीडिया के साथ शेयर कर सकती है तो ये साफ है कि मैं उनके साथ जीवन नहीं बिता सकता.'

ऑफ एयर होगा बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का शो! शॉकिंग है वजह

Fixed बिग बॉस विनर होने के आरोपों पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, हेटर्स को दिया जवाब

पारस छाबड़ा बोले, 'इसलिए अब जीवन में आगे बढ़ जाना ही बेहतर है. मेरे बारे में सभी नेगेटिव बातें कही गई हैं. यह आगे की तरफ बढ़ने का समय है.' पारस छाबड़ा ने खुद को सिद्धार्थ शुक्ला के बाद शो का लकी व्यक्ति बताया है.

Advertisement
Advertisement