बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट का फैशन लोगों की सुर्खियों में है. अभी पारस छाबड़ा अपने स्टाइल के चलते चर्चा में रहते हैं. शहनाज के लिए उन्होंने अपने महंगे Balenciaga के शूज़ को भी बलिदान कर दिया था. दरअसल शहनाज को कैप्टन बनने के लिए घरवालों के पसंदीदा सामान को नष्ट करना था, तो पारस को अपने यलो शूज नष्ट करने के लिए कहा गया.
पारस ने बिना किसी भेदभाव के विशाल के बजाए शहनाज के लिए अपने शूज़ पेंट में नष्ट कर दिए थे. Balenciaga के शूज़ नष्ट करने के बाद पारस एक बार फिर यलो शूज में नजर आए तो लोग सोशल मीडिया पर इसके बारे में पूछने लगे. अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है.
स्पॉटबॉय के मुताबिक, पारस के ये शूज़ Balenciaga के नहीं, FILA के हैं. इससे साफ हो जाता है कि ये दूसरे शूज़ हैं. पारस ने शो में बताया था कि उन्हें Balenciaga के शूज़ काफी पसंद हैं. इस एपिसोड के बाद उनकी गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी ने उनके लिए रेड कलर के Balenciaga के शूज़ खरीदे थे. आकांक्षा ने कहा था कि जब पारस शो से बाहर आएंगे तो वह उन्हें ये गिफ्ट करेंगी.
पारस छाबड़ा घर के मजबूत कंटेस्टेंट में गिने जाते हैं. शुरू से ही उनका गेम खेलने का तरीका सबसे अलग रहा है. घर में पारस का माहिरा शर्मा के साथ लव अफेयर भी चर्चा में रहा है. घर में दोनों की दोस्ती भी काफी मजबूती के साथ नजर आ रही है. बीच में पारस अपनी अंगुली की सर्जरी करवाने के लिए बाहर गए थे तो माहिरा का गेम काफी वीक हो गया था. अब एक बार फिर दोनों कंटेस्टेंट उसी फॉर्म में वापस आ गए हैं.Paras Chhabra wearing the same shoes which he sacrificed in the captaincy task ,how on the earth is that possible, any explainations @ColorsTV , #ParasChhabra #AsimRiaz #Asim #AsimRiazForTheWin #StopBullyingAsimRiaz #AsimWinningHearts #BiggBoss13 @imrealasim @BiggBoss pic.twitter.com/i3fPkB6rBq
— F A U J I (@Farjad_ashraf) December 28, 2019