scorecardresearch
 

दीपिका इब्राहिम से भिड़ीं पठान सिस्टर्स, एक्ट्रेस का ऐसे उड़ाया मजाक

बिग बॉस में कॉमनर बनकर आईं खान सिस्टर्स घरवालों के निशाने पर. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को बनाया निशाना.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़, सबा खान, सोमी खान
दीपिका कक्कड़, सबा खान, सोमी खान

Advertisement

बिग बॉस में लड़ाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. सोमी-शिवाशीष के बाद घर की लेडीज गैंग के बीच झगड़े की शुरूआत हो गई है. मंगलवार के एपिसोड में पठान सिस्टर्स सोमी-सबा को ''ससुराल सिमर का'' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से भिड़ते हुए दिखाया जाएगा.

शो के प्रोमो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सबा कहती हैं, ''हमें ये फैसला करना चाहिए कि किसे क्या काम करना है? फिर वे सभी से पूछती हैं कि आप सब बताएं आपने सुबह से क्या-क्या काम किया है?'' जिसपर दीपिका कहती हैं- ''मैं तुम्हें इसका जवाब देने के लिए मजबूर नहीं हूं.''

Khan sisters ne bana toh liya @ms.dipika ko apna nishaana, kya padh jaaega unhe apna sar jhukana? Watch #BB12 tonight at 9 PM for all the hungama! #biggboss12 . . Follow @indianrealityzone for more updates . . By admin @noisyboy_vivek . #biggboss #salmankhan #colorstv #bb12news #bb12onvoot #voteonvoot #bb12votings #roshmibanik #karanvirbohra #dipikakakar #nehapendse #shivashishmishra #sourabhpatel #romilchaudhary #nirmalsingh #anupjalota #jasleenmatharu #shrishtyrode #sabakhan #somikhan #deepakthakur #urvashivani #sreesanth #indianrealityzone

Advertisement

A post shared by Indian reality Zone (@indianrealityzone) on

इसके बाद शुरू होती है सबा और दीपिका के बीच बहस. सबा कहती हैं कि आप घर की कैप्टन की तरह बिहेव कर रही हैं. तभी सोमी तंज कसते हुए कहती हैं कि ''समझदारी की बात तुम गधों को समझ नहीं आती.'' सबा दीपिका पर पर्सनल कमेंट भी करती हैं. सभी घरवाले दबंग बहनों के रवैये से सहमत नजर नहीं आते. गुस्से में सबा कहती हैं, ''मैं अब से कोई काम नहीं करूंगी.''

सोमी ने प्लान की नकली लड़ाई

बता दें, बिग बॉस के घर में पठान बहनें अपना दबदबा दिखाने और स्क्रीन पर दिखने के लिए हर तरह के पैंतरे आजमा रही हैं. इससे पहले सोमी को शो में कुछ तड़का लाना था. इसलिए उन्होंने अपने दोस्त शिवाशीष के साथ झूठ में लड़ाई का नाटक प्लान किया. रात को सोने से पहले दोनों ने सभी के सामने चप्पल को बहस का मुद्दा बनाया. सोमी ने शिवाशीष से सवाल किया कि ये चप्पल ऐसे क्यों रखी है? ऐसे रखते हैं चप्पल? फिर बहस बढ़ने के बाद शिवाशीष ने सोमी को कहा, ''एक ही हाथ से बजेगा चाटा.''

Advertisement
Advertisement