scorecardresearch
 

Bigg Boss: फिनाले में पहुंची प्रिया मलिक हुईं बाहर

इमाम सिद्दीकी से प्रिया मलिक को फिनाले का टिकट मिला था. लेकिन इसके बावजूद वे घर से बाहर हो गई हैं...

Advertisement
X
प्रिया मलिक
प्रिया मलिक

इमाम सिद्दीकी से प्रिया मलिक को फिनाले का टिकट मिला था. इमाम सिद्द्की ने जो टास्क दिया था उसमें प्रिया और ऋषभ को बेस्ट माना था. लेकिन उनमें से सिर्फ एक ही को फिनाले का टिकट मिल सकता था. यह हक उन्हें घरवालों ने देना था और घरवालों ने मिलकर प्रिया का नाम लिया था. 

लेकिन प्रिया का संकट कम नहीं हुआ था औऱ उन पर घर से बाहर जाने के खतरे के बादल मंडरा रहे थे क्योंकि वे नॉमिनेट थीं. फिर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और जनता की कसौटी पर वे खरी नहीं उतर सकीं. जनता ने उन्हें घर से बाहर जाने का फैसला दिया. जिसकी वजह से प्रिया फिनाले का टिकट हासिल करने के बाद भी टॉप फाइव में शामिल नहीं हो सकीं.

एयरलिफ्ट के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और निमरत कौर दोनों आए थे. अक्षय कुमार अपने साथ प्रिया को ले गए थे. अब कीथ, रॉशेल, प्रिंस, मंदाना और ऋषभ फिनाले में पहुंच चुके हैं.

Advertisement
Advertisement