बिग बॉस में इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क काफी एंटरटेनिंग था. खास बात ये थी कि इस टास्क में हिंसा की कोई जगह नहीं थी. लेकिन बावजूद इसके इस बार भी कैप्टेंसी टास्क रद्द हो गया है. लेकिन अलग ये हुआ कि बिग बॉस ने टास्क को रद्द कराने की कोशिश करने वाले तीन कंटेस्टेंट्स को दंड दिया है.
बिग बॉस ने दिया इन तीन घरवालों को दंड
टास्क के अनुसार घरवालों की कैप्टेंसी की दावेदारी किसी दूसरे के पास थी. पारस छाबड़ा के पास असीम रियाज, माहिरा शर्मा के पास पारस छाबड़ा और असीम रियाज के पास रश्मि देसाई की तस्वीर थी. पारस खुद कैप्टन बनना चाहते थे इसलिए माहिरा ने उनकी तस्वीर नष्ट नहीं की. असीम रश्मि को कैप्टन बनाना चाहते थे.
Kya phir ek baar captaincy ke kaarya ko raddh karenge yeh sadasya? 🔥
Jaaniye kya hoga iss par #BiggBoss ka dand aaj raat 10:30 baje.
AdvertisementAnytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/8bTyRvX7br
— COLORS (@ColorsTV) January 8, 2020
असीम ने पहले ही साफ कह दिया था कि वे कैप्टन नहीं बनना चाहते हैं. उन्होंने पारस से अपनी तस्वीर को जलाने को भी कहा था. लेकिन पारस इस बात पर अड़े रहे कि पहले वो रश्मि की तस्वीर नष्ट करें, क्योंकि पारस रश्मि को कैप्टन नहीं बनाना चाहते थे. तीनों कंटेस्टेंट्स में काफी बहस हुई. बिग बॉस की चेतावनी के बाद भी तीनों में से कोई भी तस्वीर नष्ट करने को राजी नहीं हुआ.
अंत में बिग बॉस ने पारस, असीम, माहिरा को डांट लगाई. बिग बॉस ने तीनों को सजा सुनाते हुए कहा- ''ये इस सीजन का 15वां हफ्ता है. यहां से एक-एक दिन, हफ्ता अहम है. लेकिन आप अभी भी टास्क को आगे ले जाने की बजाय इसे रद्द कराना चाहते हैं. कार्यों को रद्द कराने की परंपरा को यही रोकते हुए बिग बॉस असीम, पारस, माहिरा को दंड देते हैं कि घर का अगला कैप्टन चुने जाने तक सारा काम ये तीनों सदस्य करेंगे.''