राहुल महाजन को डिंपी और अली के बीच करीबियां पसंद नहीं आ रही हैं. राहुल डिंपी से कहेंगे कि उन्हें अली पसंद नहीं है क्योंकि वह सबकी पीठ के पीछे बातें करता है.
राहुल डिंपी से कहेंगे कि जब वे घर में आई थीं तो वे अली के करीब थीं लेकिन लड़ाई के बाद दोनों में दूरियां आ गई थीं. लेकिन अब फिर दोनों के बीच करीबियां नजर आने लगी हैं.
वह पूछेंगे कि आखिर ऐसा क्यों है तो डिंपी कहेंगी कि अली को बोलने की आदत है और वह काफी बातें करता है, और वे उनसे बातें करने पर खुद को समझ पाती हैं. राहुल इस बात से सहमत नहीं होंगे लेकिन इसका इजहार नहीं करेंगे. राहुल भी अक्सर करिश्मा के साथ फ्लर्टिंग करते नजर आते हैं, ऐसे में उन्हें डिंपी और अली की दोस्ती से क्या दिक्कत हो सकती है.