scorecardresearch
 

Bigg Boss: राहुल महाजन हुए हल्ला बोल से बाहर

आज एक और चैलेंजर बॉस हल्ला बोल से बाहर हो जाएगा. मिड वीक एविक्शन में महक चहल को बाहर का रास्ता दिखाया था जबकि आज बारी राहुल महाजन की है. आज राहुल महाजन घर से बाहर हो जाएंगे. 

Advertisement
X
राहुल महाजन
राहुल महाजन

आज एक और चैलेंजर बॉस हल्ला बोल से बाहर हो जाएगा. मिड वीक एविक्शन में महक चहल को बाहर का रास्ता दिखाया था जबकि आज बारी राहुल महाजन की है. आज राहुल महाजन घर से बाहर हो जाएंगे. आज उनका मुकाबला अली और डिंपी के साथ था.

Advertisement

वे काफी दिन से डिंपी और संभावना सेठ के बीच पिस रहे थे. एक उनकी पूर्व पत्नी थी और दूसरी उसकी मुंहबोली बहन है. इस तरह घर में सिर्फ एक चैलेंजर यानी संभावना सेठ रह गई है. लेकिन वे चैंपियन बन चुकी हैं. इस तरह अब एक हफ्ता और रह गया फिनाले को यानी विजेता की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

Advertisement
Advertisement