scorecardresearch
 

सलमान ने क्यों मांगी दुनिया के सारे कुत्तों से माफी? किसकी ओर इशारा?

बिग बॉस में सलमान खान ने एक करारा बयान दिया है. उन्होंने अपने विरोधियों को इशारा-इशारों में बहुत कुछ कह दिया. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान ने इशारों ही इशारों में बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को करारा जवाब दिया है. पिछले दिनों जुबैर खान और सलमान का झगड़ा खुलकर सामने आया था. ये मामला पुलिस शिकायत तक पहुंच गया है.अब सलमान ने बिना उनका नाम लिए उन्हें जवाब दिया.

सलमान खान ने अपने शो में कहा, पिछले हफ्ते मैंने कुत्ता शब्द का इस्तेमाल किया था. इसलिए मैं सभी कुत्तों से माफी मांगना चाहता हूं कि मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया. कुत्ते तो बहुत वफादार होते हैं. वे पूरी तरह अपने मालिक का साथ देते हैं.'

जुबैर ने कहा-सलमान किस भाई के पास और किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है'

बता दें कि सलमान ने पिछले हफ्ते जुबैर खान से कहा था 'यदि तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं'. सलमान जुबैर द्वारा वुमन कंटेस्टेंट के साथ किए दुर्व्यवहार से नाराज थे. इस विवाद के बाद जुबैर ने पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई थी कि सलमान ने उन्हें धमकाने की कोशिश की है, साथ ही बॉलीवुड में कहीं काम न मिलने देने की बात कही है. जुबैर घर से बाहर हो गए हैं.

Advertisement

जुबैर ने वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि जैसे ही वो बिग बॉस से बाहर निकले कलर्स चनैल ने उनसे बात की और उन्हें शो पर वापि‍स लौटने को कहा. जुबैर ने कहा- 'कलर्स के इस ऑफर पर मैंने साफ कहा कि मैं एक ही शर्त पर शो पर वापसी कर सकता हूं अगर सलमान खान खुद मेरे से माफी मांगे और स्वीकारे की जो उन्होंने मेरे साथ किया वो गलत था.'

जुबैर ने आगे ये भी कहा कि जब वह लोनावला वापिस लोटे तो लोगों ने उनसे कहा कि वह बिग बॉस में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. यहां तक कि पेनलिस्ट का भी यही मानना था कि वे अच्छा खेल रहे हैं. जुबैर ने सवाल उठाया कि जब मुझे हर कहीं से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था तो वोट कैसे कम मिल सकते हैं?

FIR के बाद जुबैर का खुलासा, बताया Bigg Boss से कितने पैसे मिले

जुबैर ने इंटरव्यू में कलर्स चैनल के कंटेंट को लेकर भी सवाल उठाए. जुबैर ने कहा कि उनकी जिंदगी की जो सच्चाई थी वो छिपाई गई और वो जो नहीं हैं टीआरपी बटोरने के लिए चैनल पर वो दिखाया. उदाहरण के तौर पर जुबैर ने कहा कि वह पहले चरस के आदी थे लेकिन वह इससे उबरे और फिर उन्होंने एक नए इंसान के तौर पर अपनी इमेज बनाई लेकिन बिग बॉस ने मेरी जिंदगी की ये पॉजिटिव साइड कभी नहीं दिखाई.

Advertisement
Advertisement