सलमान खान ने इशारों ही इशारों में बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को करारा जवाब दिया है. पिछले दिनों जुबैर खान और सलमान का झगड़ा खुलकर सामने आया था. ये मामला पुलिस शिकायत तक पहुंच गया है.अब सलमान ने बिना उनका नाम लिए उन्हें जवाब दिया.
सलमान खान ने अपने शो में कहा, पिछले हफ्ते मैंने कुत्ता शब्द का इस्तेमाल किया था. इसलिए मैं सभी कुत्तों से माफी मांगना चाहता हूं कि मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया. कुत्ते तो बहुत वफादार होते हैं. वे पूरी तरह अपने मालिक का साथ देते हैं.'
जुबैर ने कहा-सलमान किस भाई के पास और किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है'
बता दें कि सलमान ने पिछले हफ्ते जुबैर खान से कहा था 'यदि तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं'. सलमान जुबैर द्वारा वुमन कंटेस्टेंट के साथ किए दुर्व्यवहार से नाराज थे. इस विवाद के बाद जुबैर ने पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई थी कि सलमान ने उन्हें धमकाने की कोशिश की है, साथ ही बॉलीवुड में कहीं काम न मिलने देने की बात कही है. जुबैर घर से बाहर हो गए हैं.
जुबैर ने वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि जैसे ही वो बिग बॉस से बाहर निकले कलर्स चनैल ने उनसे बात की और उन्हें शो पर वापिस लौटने को कहा. जुबैर ने कहा- 'कलर्स के इस ऑफर पर मैंने साफ कहा कि मैं एक ही शर्त पर शो पर वापसी कर सकता हूं अगर सलमान खान खुद मेरे से माफी मांगे और स्वीकारे की जो उन्होंने मेरे साथ किया वो गलत था.'
जुबैर ने आगे ये भी कहा कि जब वह लोनावला वापिस लोटे तो लोगों ने उनसे कहा कि वह बिग बॉस में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. यहां तक कि पेनलिस्ट का भी यही मानना था कि वे अच्छा खेल रहे हैं. जुबैर ने सवाल उठाया कि जब मुझे हर कहीं से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था तो वोट कैसे कम मिल सकते हैं?
FIR के बाद जुबैर का खुलासा, बताया Bigg Boss से कितने पैसे मिले
जुबैर ने इंटरव्यू में कलर्स चैनल के कंटेंट को लेकर भी सवाल उठाए. जुबैर ने कहा कि उनकी जिंदगी की जो सच्चाई थी वो छिपाई गई और वो जो नहीं हैं टीआरपी बटोरने के लिए चैनल पर वो दिखाया. उदाहरण के तौर पर जुबैर ने कहा कि वह पहले चरस के आदी थे लेकिन वह इससे उबरे और फिर उन्होंने एक नए इंसान के तौर पर अपनी इमेज बनाई लेकिन बिग बॉस ने मेरी जिंदगी की ये पॉजिटिव साइड कभी नहीं दिखाई.