बिग बॉस में शो का रुख रोजाना बदल रहा है. सलमान खान वीकेंड का वॉर में घरवालों की क्लास लेते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब सलमान घर वालों के सामने अपने अलग अंदाज में पहुंचे और उन्होंने सबकी क्लास लगाई. इस बीच सलमान को कई बार गुस्सा भी आया जिसे उन्होंने कंट्रोल करने की पूरी कोशिश भी की.
शो की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने शो को 5 हफ्तों के लिए एक्सटेंड कर दिया है. अब शो का ग्रैंड फिनाले जनवरी में नहीं बल्कि फरवरी में होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार फिल्मों की शूटिंग के साथ बिग बॉस में ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से सलमान खान की सेहत पर असर पड़ रहा है. सलमान खान शो में कई बार बता भी चुके हैं कि अब शो को हैंडल करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा हो रहा है.
सलमान खान ने रिपोर्ट्स को बताया अफवाह
ऐसे में कहा जा रहा था कि फिल्मों की शूटिंग के साथ बिग बॉस में ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से सलमान खान की सेहत पर असर पड़ रहा है. सलमान खान शो में कई बार बता भी चुके हैं कि अब शो को हैंडल करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा हो रहा है. ऐसे में वह बीच में भी शो को छोड़ सकते हैं.
बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, सलमान खान ने इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है और वह अभी भी शो का हिस्सा बने रहेंगे. इसके अलावा सलमान इन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को अफवाह बताया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार फिल्मों की शूटिंग के साथ बिग बॉस में ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से सलमान खान की सेहत पर असर पड़ रहा है. सलमान खान शो में कई बार बता भी चुके हैं कि अब शो को हैंडल करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा हो रहा है.