scorecardresearch
 

Bigg Boss: हंगामा क्वीन संभावना सेठ हुई बाहर

आज 'बिग बॉस हल्ला बोल' में हंगामा क्वीन कही जाने वाली संभावना सेठ की विदाई हो जाएगी.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

कल रात संभावना सेठ ने डिंपी के साथ जमकर झगड़ा किया था और उन्होंने आरोप लगाया था कि डिंपी ने उन्हें गलत शब्द कहे थे. जिसके बाद वे अपना सामान लेकर 'बिग बॉस' के घर से बाहर जाने की जिद कर रही थीं. वैसे इस हफ्ते मिडवीक एविक्शन होना था, यह बात सबको पता थी. लेकिन संभावना यह बात नहीं जानती थीं कि उनकी बाहर जाने की मुराद मिडवीक एविक्शन के जरिए होगी. वह आज रात घर से बाहर हो जाएंगी.

Advertisement

जब से संभावना शो में आई थीं तो वे अपनी तुनकमिजाजी और बोल्डनेस की वजह से काफी चर्चा में थीं. मजेदार यह कि वे पूरे शो के दौरान अपने तेवर की वजह से सबके साथ दो-दो हाथ करती नजर आईं. लेकिन उनकी और डिंपी की ऐसी ठनी की आखिर तक उनके बीच संबंध सामान्य नहीं हो सके.

Advertisement
Advertisement