देश के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 10' के विजेता मनवीर गुर्जर 3 महीने बिग बॉस के घर में रहने के बाद अपने घर नोएडा लौट आए हैं. एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव अगाहपुर तक करीब 200 गाड़ियों का काफिला उन्हें लेने पहुंचा.
शादीशुदा हैं बिग बॉस के विनर मनवीर? वायरल हो रहा है शादी का वीडियो...
ये जोश, ये जुनून, ये उत्साह उस आम आदमी के लिए जिसने सेलिब्रिटीज के बीच रह कर अपनी एक अलग पहचान बनाई. करीब 105 दिन लोनावाला में बिग बॉस के घर में रहने के बाद मनवीर गुर्जर अपने घर लौटे तो एयरपोर्ट पर उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.
जानें कैसे हैं बिग बॉस 10 जीतने वाले मनवीर गुर्जर
मनवीर के लिए हजारों वोट करने वाले गौरव ने बताया कि भाई ने सबका सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है. मैं खासतौर से भाई से मिलने मुंबई से आया हूं.
ये है बिग बॉस जीतने वालों की पूरी लिस्ट
मनवीर की भाभी ने बताया कि कल से ही लोग घर पर आ रहे हैं, सबको मनवीर भैया के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ चाहिए. हम भी उनका सुबह से इंतजार कर रहे हैं.
मनवीर के परिवार को चाहिए ऐसी बहू जो....
एयरपोर्ट से करीब 200 गाड़ियों का काफिला मनवीर के स्वागत के लिए निकाला गया. बड़े से लेकर बुजुर्ग तक, महिलाओं से लेकर बच्चों तक हर कोई उत्साहित था. नोएडा में भी मनवीर की एक झलक देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचें.