बिग बॉस के इस सीजन में सुर्खियां बटोर रही सबा खान और सोमी खान की जोड़ी 18 लोगों वाले इस घर में सभी का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही है. दोनों की बॉन्डिंग और बात-बात पर किसी पर भी हावी हो जाने का टैलेंट अब तक उनके काम आ रहा है.
शो शुरू होने से पहले दोनों ने एक इंटरव्यू में घर के भीतर की अपनी रणनीतियों का खुलासा किया था.
इस इंटरव्यू में सोमी ने यह बात कुबूल की थी कि वह यहां पॉपुलर होने के लिए आई हैं. इंडियन एक्सप्रेस से उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा से मशहूर होना चाहती थी. मैं चाहती हूं कि दुनिया मुझे जाने. इसके अलावा मैं हमेशा से बिग बॉस और सलमान खान की फैन रही हूं. इसलिए जब मौका आया हम इसे जाने नहीं दे सकते थे. मुझे लगता है कि इस साल की थीम हमारे लिए ही बनाई गई थी."
शो के लिए छोड़ी नौकरी
इस शो में हिस्सा लेने के लिए सोमी ने एक 5 सितारा होटल की अपनी सेल्स और मार्केटिंग की नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया था. जब सोमी से पूछा गया कि वह शो पर किस अंदाज में नजर आएंगी, उन्होंने कहा - "वह एक बिंदास लड़की हैं. जो मेरे दिल में होता है वही मेरी जुबान पर होता है. मैं गेम्स खेलने में यकीन नहीं रखती. मैं जो हूं वही दिखूंगी और जहां जरूरत होगी स्टैंड लूंगी."
सोमी ने कहा - "वह उम्मीद करती हैं कि दर्शकों का मनोरंजन कर पाएंगी और उनके आशीर्वाद के साथ वोट भी बटोर पाएंगी."
बिग बॉस सीजन 12 में इस हफ्ते कंटेस्टेंट की सेलेब और कॉमनर जोड़ियां हैं. कई कंटेस्टेंट्स अकेले भी शो में शामिल हुए हैं.