scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: शो में ये काम करने जा रही हैं अमीषा पटेल, वीडियो में मिला हिंट

टीवी की दुनिया का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 आज रात 9 बजे से शुरू होने वाला है. शो को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. हर बार की तरह इस बार भी शो में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इस बार एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शो का हिस्सा होंगी.

Advertisement
X
सलमान खान और अमीषा पटेल
सलमान खान और अमीषा पटेल

Advertisement

टीवी की दुनिया का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 आज रात 9 बजे से शुरू होने वाला है. शो को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. हर बार की तरह इस बार भी शो में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इस बार एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शो का हिस्सा होंगी. शो में उनका क्या रोल होगा, इसे लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार था, लेकिन अब बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शो का एक प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें हिंट दिया गया है कि वह सभी कंस्टेंस्टेंट्स पर नजर रखेंगी. वीडियो में अमीषा पटेल और सलमान खान कंटेस्टेंट्स के बारे में बातचीत करते दिखे.

प्रोमो वीडियो में अमीषा पटेल फिल्म रामलीला के सॉन्ग 'राम चाहे लीला' गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. सलमान खान, अमीषा से पूछते हैं आप यहां पर रोने के लिए आई हैं या रुलाने के लिए? जवाब में अमीषा कहती हैं कि न मैं रुलाऊंगी ना ही मैं रोऊंगी, बस थोड़ा सा हक जमाऊंगी.

Advertisement

सलमान पूछते हैं कि ये जो घर वाले अंदर जा रहे हैं क्या आपने इसके बारे में रिसर्च किया है? इस पर अमीषा ने कहा, ''बहुत रिसर्च किया है. ज्यादातर कंटेस्टेंट्स जो घर के अंदर जा रहे हैं वे सिंगल हैं और मैंने सबके बीच काफी स्पार्क्स् देखे हैं. तो वे घर में सिंगल जाएंगे और शायद डबल निकलेंगे.'' वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''हर कंटेस्टेंट पर नजर रखने आई हैं अमीषा पटेल, ये कौन सा ट्विस्ट है? देखने के लिए आज रात देखें बिग बॉस 13.''

EXCLUSIVE: आ गई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की लिस्ट, सीजन 13 में दिखेंगे ये सितारे

क्या है बिग बॉस के घर की थीम?

बता दें कि यह पहली बार हुआ है जब बिग बॉस के सीजन 13 का सेट मुंबई स्थित गोरेगांव की फिल्म सिटी में बनाया गया है. इससे पहले के सभी सीजन लोनावला में शूट हुए हैं. इसके अलावा इस बार शो की थीम म्यूजियम रखी गई है. बिग बॉस 13 की सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इस बार बिग बॉस के घर को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ओमंग कुमार ने घर को बिना प्लास्टिक के ही बेहद कलरफुल और वाइब्रेंट लुक दिया है.

Advertisement
Advertisement