बिग बॉस में हर हफ्ता बहुत खास होता है, लेकिन इस हफ्ते कंटेस्टेंट के लिए फैमिली वीक होने वाला है. कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर में आएंगे. इस दौरान कई कंटेस्टेंट काफी इमोशनल हो जाएंगे. आरती सिंह के भाई भी यहां आएंगे और उन्हें बताएंगे कि वह उनसे गेम से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
सबसे खास होगा जब घर में शेफाली जरीवाला के हसबैंड पराग त्यागी आएंगे. पराग त्यागी घर में आने के बाद असीम रियाज को शेफाली जरीवाला के बारे में समझाएंगे. वीडियो क्लिप में पराग, असीम रियाज को हिमांशी खुराना का उदाहरण देते हुए नजर आ रहे हैं. पराग ने कहा, 'ये मेरे साथ 10 साल से है, 10 साल से इसे प्यार करता हूं. इसे कोई कुछ कहेगा तो मैं फाड़ दूंगा.'
पराग त्यागी घर में शेफाली जरीवाला से गेम खेलने के लिए कहते हैं और घर में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की तरह दिखने के लिए कहते हैं. गौरतलब है कि घर में भी असीम रियाज और शेफाली जरीवाला की दोस्ती अचानक दुश्मनी में बदल गई है. असीम बार-बार शेफाली को गेम अलग तरीके से खेलने के लिए कहते हैं. पराग त्यागी, पारस के गले लगने के बाद उनकी भी लताड़ लगाते हैं. उन्होंने भी शेफाली के बारे में बहुत गलत बोला था. अब ये देखने वाली बात होगी कि पारस की चेतावनी पर असीम कैसे रिएक्ट करते हैं?Hypocrisy oh my lord🤣
He hugged the person who called her wife coughar and character assassinated her! he said phaad k rakh dunga to Asim who has never said anything to her he just ignores her and doesnt wanna talk cause he is hurt! Slow claps #AsimRiaz #MorePowerToYouAsim pic.twitter.com/N4Rjn5eUDV
— ⓈⓃⒺⒽⒶ 🌟 (@itsme_snehaa) January 15, 2020
गौतरलब है कि घर में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का गेम बिल्कुल अलग है क्योंकि दोनों शुरुआत से ही साथ मिलकर पूरे घर का सामना कर रहे हैं. माहिरा शर्मा खुद कह चुकी हैं कि वह माहिरा, पारस पर डिपेंड नहीं है, बल्कि माहिरा की पहचान माहिरा के साथ है. वहीं, दूसरी तरफ बाहर आकांक्षा भी कुछ ऐसा ही जाहिर कर चुकी हैं.