scorecardresearch
 

शहनाज गिल को फिर याद आए सिद्धार्थ शुक्ला, शेयर की खूबसूरत फोटो

बिग बॉस खत्म होने के बाद भी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. शहनाज ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसके चलते ये फैंस फिर सिडनाज को याद करने लगे हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस का सीजन 13 तो खत्म हो गया है लेकिन दर्शकों के दिल में अभी भी ताजा है सिडनाज की क्यूट बॉन्डिंग. बिग बॉस के घर में दोनों सिद्धार्थ और शहनाज के बीच खटा मीठा रिश्ता देखने को मिला, उससे दर्शकों को इस जोड़ी से खासा लगाव हो गया था. कहने को तो घर में आसिम और हिमांशी की जोड़ी भी थी लेकिन कुछ ना होते हुए भी, सिडनाज ने दर्शकों के दिल पर राज किया. अब शो तो जरूर खत्म हो गया  है लेकिन शहनाज अभी भी करती हैं सिद्धार्थ से प्यार.

शहनाज को फिर याद आए सिद्धार्थ

कुछ दिन पहले शहनाज ने खुलासा किया था कि वो किसी दूसरे लड़के का हाथ इसलिए नहीं पकड़ सकती क्योंकि उनके दिल में सिद्धार्थ शुक्ला बसते हैं. अभी उनका वो बयान वायरल हो ही रहा था कि अब शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के साथ एक फोटो शेयर कर दी है. तस्वीर में शहनाज अगर हंसती नजर आ रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ शीशे से शहनाज को देख रहे हैं.  अब इस फोटो को देख फैंस तो दीवाने हो ही गए हैं,खुद शहनाज भी काफी खुश नजर आ रही हैं. वो ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखती हैं, 'पीछे देखो कौन है, मेरा कुल्लू'.

Advertisement

View this post on Instagram

Peeche dekho kon hai mera kullu 😝

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

अब सिद्धार्थ और शहनाज की जबरदस्त बॉन्डिंग तो किसी से छिपी नहीं है. शहनाज पहले भी कई मौकों पर सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार बयां कर चुकी हैं. बिग बॉस के घर में तो दोनों के बीच नजदीकियां दिखी ही थीं लेकिन शो खत्म होने के बाद भी ये जोड़ी सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.

क्या हो पाएगा शहनाज का स्वयंवर?

इस समय शहनाज गिल रिएलिटी शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं. शो में उनका स्वयंवर करवाने की तैयारी है. लेकिन शहनाज की जो केमिस्ट्री सिद्धार्थ के साथ देखने को मिलती थी, वो केमिस्ट्री इस शो में नजर नहीं आ रही है. शहनाज किसी भी कंटेस्टेंट के साथ ना तो ज्यादा करीबी रिश्ते बना रही हैं और ना ही वो ज्यादा मस्ती कर रही हैं. ऐसे में शहनाज किसी से स्वयंवर करेंगी भी या नही, ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

तख्त के राइटर ने हिंदू आतंकवाद का उठाया मुद्दा, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #BoycottTakht

क्या मधुरिमा की वजह से खत्म हुई थी विशाल की बिग बॉस जर्नी, एक्टर ने दिया ये जवाब

Advertisement

Advertisement
Advertisement