scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनना चाहती हैं शहनाज गिल, पिता ने किया खुलासा

शहनाज के पिता संतोख सिंह ने उनके मुंबई में ही रहने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी वापस पंजाब आएं.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल शुरुआत से ही चर्चा में हैं. कई लोग उनकी हरकतों को बेहद पसंद करते हैं तो कुछ इसे नापसंद भी करते हैं, लेकिन शहनाज गिल चर्चा में जरूर रहती हैं. शहनाज गिल को तो घरवालों ने भी एंटरटेनर का टैग दिया था.

हाल ही में उन्होंने बिग बॉस के घर में हुआ कॉमेडी शो जीता था. अब शहनाज के पिता संतोख सिंह ने उनके मुंबई में ही रहने की इच्छा जाहिर की है. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए संतोख सिंह ने कहा, "मैं शहनाज गिल को वापस पंजाब में नहीं देखना चाहता हूं. मुझे लगता है शहनाज गिल को मुंबई में ही शिफ्ट हो जाना चाहिए और यहीं अपना करियर बनाना चाहिए. मैं जब यहां आया तो माही विज से बात की थी उन्होंने शहनाज की मदद करने की बात कही है. मुझे पता है सलमान खान सर का भी शहनाज को लेकर एक सॉफ्ट कॉर्नर है. वह कपिल शर्मा की बहुत बड़ी फैन हैं और कपिल शर्मा को पसंद करती हैं. वह इसका हिस्सा बनना चाहती हैं. सलमान खान उसे जो भी सलाह देते हैं वो बहुत अच्छा है. वह ये सब पॉजिटिव तरीके से लेती है.'

Advertisement

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

हाल ही में शो में एंट्री करने के बाद संतोख सिंह ने शहनाज गिल को गेम के बारे में बताया था. उन्होंने शहनाज को इसे आगे नहीं बढ़ाने के लिए कहा था. उन्होंने शहनाज गिल को बताया था कि लोग बाहर #SidNaz चला रहे हैं, लेकिन इसे आगे नहीं बढ़ाना है. चैनल जो प्रोमो शेयर किया था. इसमें वह पारस छाबड़ा से भी बात करते हैं और उन्हें कहते हैं कि पहले वह शहनाज को कहते थे कि माहिरा उससे Jealous है और बाद यही बात उन्होंने माहिरा से भी कही है.

अब ताजा प्रोमों में, शहनाज के पिता  के जाने के बाद पारस छाबड़ा बाहर बैठे नजर आ रहे हैं और वह संतोख सिंह के आरोप से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. संतोख सिंह के कमेंट पर पारस कहते हैं, 'इसके पियो (पिता) पर इतना गुस्सा आ रहा है ना.' खैर, अभी हमें इस पूरे एपिसोड को देखने का इंतजार करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement