scorecardresearch
 

कैप्टन कृति-रोशमी को पड़ी बिग बॉस से फटकार, मिली ये सजा

बिग बॉस में कृ़ति-रोशमी को पड़ी फटकार. कैप्टेसी के दौरान लापरवाही बरतने पर बरसे घरवाले. जानें क्या है पूरा माजरा...

Advertisement
X
रोशमी-कृति
रोशमी-कृति

Advertisement

बिग बॉस की पहली कैप्टन बनीं रोशमी और कृति को लेकर घर में बवाल मच गया है. नियमों की अनदेखी और लापरवाही बरतने की वजह से बिग बॉस ने उन्हें बड़ी सजा दी है. बिग बॉस ने उनसे नॉमिनेशन से सुरक्षित होने का अधिकार छीन लिया है.

सोमवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें नियमों की अनदेखी करने वाले घरवालों का वीडियो दिखाया गया है. इसमें कोई सोते हुए दिख रहा है तो कोई माइक का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. 

41 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस सुचिता की शादी, Photos वायरल

बिग बॉस ने कृति-रोशमी को कठोर शब्दों में डांटते हुए कहा- ''आप सब नियमों के पालन के प्रति गंभार नहीं हैं. कृति-रोशमी आप अपनी कैप्टन की जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ रहे हैं. इसलिए आपसे नॉमिनेशन में सुरक्षित रहने का अधिकार छीना जाता है.''

Advertisement

Ambani's bash: थीम ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा, ये है ड्रेस की कीमत

बिग बॉस के इस ऐलान के बाद घरवालों में जंग छिड़ गई है. सोमी-सबा के निशाने पर आ गई हैं कृति-रोशमी. मालूम हो कि कैप्टेनसी के लिए सबा-सोमी ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन कृति-रोशमी के मनाने के बाद सोमी-सबा ने अपनी दावेदारी रद्द की थी.

Advertisement
Advertisement