बिग बॉस की पहली कैप्टन बनीं रोशमी और कृति को लेकर घर में बवाल मच गया है. नियमों की अनदेखी और लापरवाही बरतने की वजह से बिग बॉस ने उन्हें बड़ी सजा दी है. बिग बॉस ने उनसे नॉमिनेशन से सुरक्षित होने का अधिकार छीन लिया है.
सोमवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें नियमों की अनदेखी करने वाले घरवालों का वीडियो दिखाया गया है. इसमें कोई सोते हुए दिख रहा है तो कोई माइक का इस्तेमाल नहीं कर रहा है.
41 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस सुचिता की शादी, Photos वायरल
#BB12 ke ghar mein chid gayi hai jung! Kya #KritiVerma ki harkatein le aayegi gharwalon ke beech daraar? Janne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/pWd8QGyID6
— COLORS (@ColorsTV) September 24, 2018
बिग बॉस ने कृति-रोशमी को कठोर शब्दों में डांटते हुए कहा- ''आप सब नियमों के पालन के प्रति गंभार नहीं हैं. कृति-रोशमी आप अपनी कैप्टन की जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ रहे हैं. इसलिए आपसे नॉमिनेशन में सुरक्षित रहने का अधिकार छीना जाता है.''
Ambani's bash: थीम ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा, ये है ड्रेस की कीमत
Captains #KritiVerma aur #RoshmiBanik ke laparvahi se, #SomiKhan aur #SabaKhan hue naraz! Dekhna na bhulein #BiggBoss12 aaj raat 9 baje! #BB12 pic.twitter.com/SzUlvQo2eC
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 24, 2018
बिग बॉस के इस ऐलान के बाद घरवालों में जंग छिड़ गई है. सोमी-सबा के निशाने पर आ गई हैं कृति-रोशमी. मालूम हो कि कैप्टेनसी के लिए सबा-सोमी ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन कृति-रोशमी के मनाने के बाद सोमी-सबा ने अपनी दावेदारी रद्द की थी.