बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट के बीच प्यार और दोस्ती से घर का माहौल अचानक बदल जाता है, लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी हैं जिनके बीच प्यार और नाराजगी उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं डालती. ऐसी जोड़ियों में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का भी नाम शामिल है. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है.
अब उनके एक फैन ने दोनों का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो कबीर सिंह के डायलॉग और गानों पर फिल्माया गया है. जैसा आप सोच रहे हैं वो बिल्कुल सही है. वीडियो क्लिप में सिद्धार्थ शुक्ला को कबीर सिंह दिखाया गया है और शहनाज गिल प्रीति यानी फिल्म की लीड एक्ट्रेस लग रही हैं. इसमें जो सबसे खास है वो रश्मि देसाई का किरदार है. रश्मि देसाई को इसमें नौकरानी के किरदार में दिखाया गया है.
Oh god poora #kabirsingh ka. Trailer #sidharthshukla pe dub kr diya 😂😂😂😂😂
Wow @imukeshbhaskar👌🏻👌🏻👌🏻
Most hilarious #rashmi as naukrani😂😂😂 and #salman sir as kabir singh k papa 😎😎#bb13 #sidnaaz #sidharthshukla pic.twitter.com/RwwtnEk2AF
— Sid love Twinkle JAISI ldki ♥️ (@Sid_heart2019) December 21, 2019
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई-
फिल्म कबीर सिंह में लीड रोल में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी थे. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला को शाहिद कपूर का किरदार देना एक तरीके से काफी चौंकाने वाला भी है. क्योंकि फिल्म में शाहिद कपूर के किरदार की खूब आलोचना भी हुई थी. यहां तक कि रेप की घटनाओं के बाद फिल्म कबीर सिंह को भी जिम्मेदार बताया गया था.
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई घर में भी अक्सर लड़ाई करते रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वीकेंड का वार में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जोरदार लड़ाई हुई थी. लड़ाई के बीच में रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान खान भी आ गए थे. इसके बाद अरहान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर हाथापाई हुई थी.