टीवी रियलिटी शो बिग बॉस अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच चुका है. कई कंटेस्टेंट शो में शुरुआत से ही है और अब शो के अंत तक इसमें बने हुई हैं. बिग बॉस की जर्नी हर कंटेस्टेंट के लिए बहुत खास होती है और घर में एंट्री करने वाले हर कंटेस्टेंट का सपना शो का विजेता बनना होता है.
Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी ने की #GautiNaaz ना बनाने की अपील, कहा- सना सिर्फ सिड की रहेगी
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स की जर्नी का वीडियो क्लिप दिखाया है. हाल ही में चैनल ने सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो शेयर किया है. इसमें मेकर्स ने सिद्धार्थ की जर्नी को बेहद शानदार तरीके से एक छोटी सी क्लिप में बनाया है. इस क्लिप में सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री से लेकर हर वो पल दिखाया गया है, जिसने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है. इस दौरान सिद्धार्थ के फैन्स भी उनके साथ मौजूद हैं.
#BiggBoss13 ke finalist, humaare blockbuster @sidharth_shukla ke iss safar, aur audience se mile pyaar ko dekh kar bhar aayi unki aankhein!
Watch this emotional moment tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Q1GL6KQO3z
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 13, 2020
बिग बॉस की जर्नी देख इमोशनल हुए सिद्धार्थ
सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स उन्हें 'सिंह इज किंग' कहकर बुला रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ये सब देखकर काफी भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं. वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की दोस्ती भी स्पेशली दिखाई गई है.
Bigg Boss 13: विदेशी रैपर ने आसिम पर बनाया 'चैंप' सॉन्ग, इंटरनेट पर मचा रहा धूम, VIDEO
सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस में कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की थी. सिद्धार्थ शुक्ला घर से एक बार भी बेघर नहीं हुए हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे मजबूत कंटेस्टेंट भी कहा जाता है. शो में अब एक मिड नाइट एविक्शन भी हो सकता है. विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन करने घर में जाएंगे, लेकिन वह घर से अपने साथ एक कंटेस्टेंट को बाहर लेकर आएंगे. यानी एक कंटेस्टेंट पहले ही विजेता की रेस से बाहर हो जाएगा.