घर से प्रणीत की विदाई हो चुकी है, ऐसे में कई उनके जाने से उदास हैं और उनकी याद को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं. अली और प्रीतम प्रणीत को कुछ ज्यादा ही मिस करते हैं. आज करिश्मा का जन्मदिन भी है और इस स्पेशल दिन का जश्न केक काट कर मनाया जाता है.
प्रणीत के घर से जाने से अब घर का कोई कप्तान नहीं रहा है. 'बिग बॉस' ने नए सिरे से चुनाव करवाने का फैसला लिया है. बिग बम के जरिये प्रणीत सोनाली को घर के कप्तान का उम्मीदवार बना गए हैं. 'बिग बॉस' कहते हैं कि अगर सोनाली कप्तान बनती हैं तो भी उन्हें नॉमिनेशन से इम्युनिटी नहीं मिलेगी.
'बिग बॉस' घोषणा करेंगे कि घर के सदस्यों को सोनाली से टक्कर लेने वाले उम्मीदवार को सर्वसम्मति से चुनना होगा. आखिरकार सब गौतम के नाम पर राजी हो जाएंगे. गौतम का नाम भी रणनीति के तहत लिया जाता है क्योंकि गौतम टास्क जीते थे इसलिए उन्हें इस हफ्ते इम्युनिटी हासिल थी. 'बिग बॉस' बताएंगे कि कप्तान का चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए होगा. लेकिन यहां सबसे मजेदार यह होगा कि गौतम समेत सभी सोनाली को वोट देंगे और वे कप्तान बन जाएंगी. इसके अलावा घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेशन भी होगा.