बिग बॉस 3 तमिल इन दिनों विवादों में बना हुआ है. शो के कंटेस्टेंट सर्वनन ने नेशनल टीवी पर ऐसा खुलासा किया, जिसके बाद से उनकी आलोचना की जा रही है. शो को दिग्गज एक्टर कमल हासन होस्ट कर रहे हैं.
नेशनल टीवी पर कमल हासन के सामने सर्वनन ने कहा, 'ये कॉलेज के दिनों की बात है. उस समय वो बस में ट्रैवल करते समय महिलाओं को गलत तरीके से छूते थे.' पूरे मसले पर कमल हासन हंसने लगे. हालांकि, कमल हासन के प्रवक्ता ने ये साफ किया ये व्यंग्यात्मक था.
दरअसल, शो में कमल हासन इस पर बात कर रहे थे कि कैसे पब्लिक बसों में तकलीफों का सामना करना पड़ता है. इस पर सर्वनन ने हाथ उठाया और कहा कि वो कॉलेज के दिनों में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते थे. उनके इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. सिंगर चिन्मई श्रीपदा ने भी सोशल मीडिया पर बिग बॉस का वो क्लिप शेयर किया है.
A Tamil channel aired a man proudly proclaiming he used the Public Bus Transport system to molest/grope women - to cheers from the audience.
And this is a joke. To the audience. To the women clapping. To the molester.
Damn. https://t.co/kaL7PMDw4u
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) July 27, 2019
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- तमिल चैनल पर आने वाले एक शो में एक आदमी गर्व के साथ दावा कर रहा है कि उसने पब्लिक बस में महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. दर्शक इस पर तालियां बजा रहे हैं. ये दर्शक और इस पर तालियां बजा रही महिलाओं और छेड़छाड़ करने वाले शख्स के लिए मजाक है.
बता दें कि शो में 15 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है. कुछ कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने के बाद दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी शामिल होगी. शो में Abhirami Venkatachalam, Sherin Shringer, वनिता विजय कुमार और Mohan Vaithya जैसे सितारों ने हिस्सा लिया.