scorecardresearch
 

Bigg Boss: जीत की खातिर उपेन और अली का राहुल से सौदा

आज उपेन, अली और राहुल कॉल सेंटर टास्क के दौरान एक सौदा करेंगे. उपेन और अली उनकी विरोधी टीम में हैं और राहुल से बात करने के लिए प्लान बनाएंगे. वे उनसे उनकी पर्सनल लाइफ और विवादों के बारे में बात करेंगे.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

आज उपेन, अली और राहुल कॉल सेंटर टास्क के दौरान एक सौदा करेंगे. उपेन और अली उनकी विरोधी टीम में हैं और राहुल से बात करने के लिए प्लान बनाएंगे. वे उनसे उनकी पर्सनल लाइफ और विवादों के बारे में बात करेंगे. राहुल कहेंगे कि उन्हें इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए और घर में होने वाली बातों को डिस्कस करना चाहिए.

Advertisement

उपेन कहेंगे कि यह तो गेम है अगर वे इस पर बात नहीं करना चाहते हैं तो वे फोन काट सकते हैं. राहुल इससे सहमत नहीं होंगे लेकिन वे कहेंगे कि अगर अली उन्हें एक घंटे की मसाज देंगे तो वे फोन रख देंगे.

अली राजी हो जाएंगे. डिंपी यह सब सुन रही होती हैं और अली से कहेंगी कि उन्हें राहुल को चैलेंज करना चाहिए. राहुल, अली और उपेन के बीच यह डील हो जाएगी. क्या राहुल अपनी टीम को धोखा देंगे.

Advertisement
Advertisement