scorecardresearch
 

Bigg Boss: टास्‍क के दौरान आउट ऑफ कंट्रोल हुए उपेन पटेल

आज लग्जरी बजट टास्क 'कभी हां कभी ना' का दूसरा हिस्सा शुरू किया गया. जिसमें कई घरवालों का असली चेहरा उभरकर सामने आया.

Advertisement
X
Upen patel
Upen patel

आज लग्जरी बजट टास्क 'कभी हां कभी ना' का दूसरा हिस्सा शुरू किया गया. पहले पार्ट के विजेताओं गौतम, डिंपी, प्रीतम, अली और करिश्मा नए सुपरहीरो बने और अब उन्हें घर के बाकी सदस्यों को भी अपना टैग पहनने के लिए मनाना पड़ा.

Advertisement

अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेशन से सुरक्षित होने के लिए उन्हें इस टास्क को जीतना था. सबने अपने-अपने ढंग से इसके लिए कोशिश की. अली अपने समर्थन के लिए जीतोड़ कोशिश करते नजर आए  और वहीं गौतम कुछ ज्यादा ही आत्मविश्वास में नजर आए और उन्‍होंने कहा कि उन्हें इम्युनिटी की जरूरत नहीं है. करिश्मा और डिंपी अपनी पूरी जान लगाते हैं जबकि उपेन की इस टास्क में कोई दिलचस्पी नजर नहीं आती है.

जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, 'बिग बॉस' नए तरह के टास्क देते र‍हे .एक टास्क 'सब धुरंदर होटल के अंदर'. मेहमान और बटलर का खेल हुआ, मेहमान बटलरों से खुश होकर उन्‍हें पैसा देते हैं. उपेन बटलर करिश्मा को पूल साफ करने के लिए कहते हैं वे करिश्मा से पूल से सारे पत्थर और भारी डंबल निकालने के लिए कहते हैं. उपेन फिर डिंपी से टॉयलेट साफ करने के लिए कहते हैं. उपेन वॉशरूम के फ्लोर को गंदा कर देगा और इससे डिंपी झुंझला जाएगी. घर के सभी सदस्य उपेन का व्यवहार देखकर हैरान रह जाएंगे.

इसके बाद बारी आएगी हाइजैक टास्क की. इसमें घर के सदस्यों के धैर्य की परीक्षा होगी. उन्हें एक सीट पर बैठना होगा, जो आखिर तब बचेगा वह लग्जरी बजट टास्क जीतेगा और अगले हफ्ते के एलिमिनेशंस से बच सकेगा.

Advertisement
Advertisement