बिग बॉस से भले ही बाहर हितेन तेजवानी हुए हो, लेकिन बहस विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच चल रही है. हालांकि शिल्पा ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने क्यों हितेन के बचाव में वोट नहीं दिया.
अब विकास गुप्ता के एक फैन ने इस तरह अपना आपा खो दिया कि शिल्पा को 40 साल की बुढ्ढी कह दिया. विकास गुप्ता के फैन क्लब पर एक यूजर ने ट्वीट किया, 'शिल्पा फ्लिप हो गईं. फ्लिप तो करती थी, है और करती रहेगी. शिल्पा का इसीलिए कोई नहीं है. रिश्ते नहीं निभा पायी 40 साल की बुढ्ढी हो गई शिल्पा शिंदे. रिश्ते निभाना नहीं सीख पायी शिल्पा शिंदे.'
Shilpa flip hogyi.Flip to krti thi hai aur krti rhegi.Shilpa ka isliye koi nai hai rishte nai nibha payi ek bhi 40 saal ki buddhi ho gyi shilpa rishte nibhana nai seekh payi shilpa shinde.@ColorsTV @BiggBoss @RealVinduSingh @BeingSalmanKhan @EndemolShineIND @iamkamyapunjabi
— VIKAS GUPTA✌FAN CLUB (@jonycharu780) December 17, 2017
If u r a vikas fan u’ll not talk abt anybody like this..40 saal ka hona koi gunah nahi hai aur kisike rishton meh bolne ka haq kisiko nahi hai,lets maintain each othrs respect n only talk abt da game witout gettin personal jus like our #MasterMind @lostboy54 https://t.co/fMhPmkDPWR
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) December 17, 2017
Bigg Boss: इस कंटेस्टेंट की चालाकी के कारण बाहर हुए हितेन तेजवानी
इसका जवाब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने दिया. उन्होंने लिखा, 'अगर आप विकास के फैन हैं तो किसी के बारे में ऐसी बात नहीं करेंगे. 40 साल का होना कोई गुनाह नहीं है और किसी के निजी रिश्तों में बोलने का हक किसी को नहीं है. कृपया एक-दूसरे का सम्मान बनाये रखें. सिर्फ खेल के बारे में ही बातें करें. किसी प्रकार के निजी वार न करें.'
बता दें कि शिल्पा शिंदे ने खुलकर प्रियांक का साथ दिया है. वोटिंग के बाद उन्होंने स्वीकारा की हितेन उनके लिए आगे खतरा बन सकते थे. वे डिप्लोमेट नहीं होना चाहतीं. इसलिए उन्होंने हितेन के खिलाफ वोट किया.
Bigg Boss: किस कंटेस्टेंट को देखकर छूटने लगे कपिल शर्मा के पसीने
ये फैसला घर वालों की वोटिंग के आधार पर लिया गया. हितेन और प्रियांक में से जिसे कंटेस्टेंट बचाना चाहते हैं, उसका नाम सलमान के सामने बताया. घरवालों में तीन वोट हितेन को मिले और चार प्रियांक को. इस तरह प्रियांक बच गए और हितेन घर से बाहर हो गए.
किसने किसे दिया वोट?
सलमान को सबने बचाने वाले कंटेस्टेंट का नाम बताया. इसमें हिना, लव, शिल्पा और आकाश ने प्रियांक का नाम लिया. वहीं अर्शी, पुनीष और विकास ने हितेन का नाम लिया.