बिग बॉस के घर में ड्रामा अपने चरम पर है. एक ओर जहां विकास गुप्ता बाथरूम में रोने लगे वहीं, दूसरी ओर हिना खान सबसके निशाने पर आ गई हैं.
हुआ यह कि विकास गुप्ता फॉर्मल ड्रेस में नजर आए थे, लेकिन हिना खान और आकाश डडलानी ने उनकी ड्रेस और ड्रेसिंग सेंस का मजाक बना दिया. उन्हें इस हद तक परेशान किया कि वे बाथरूम में प्रियांक के सामने रोने लगे.
#VikasGupta stay strong... Jhund mein bully karte hain... 👎👊
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 22, 2017
ये सब देखकर बिग बॉस की एक्स विनर गौहर खान ने विकास गुप्ता से हमदर्दी जताई है. उन्होंने टि्वटर पर लिखा है, विकास आप स्ट्रॉन्ग रहे, झुंड में बुली करते हैं.' इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भ ी विकास को काफी समर्थन मिल रहा है. इससे पहले बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी भी उनका सपोर्ट कर चुकी हैं.
BIGG BOSS का सबसे बड़ा यू टर्न हिना-शिल्पा में दोस्ती, अर्शी को जलन
कालकोठरी में विकास ने किया आकाश को KISS?
इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क के बाद अर्शी, विकास और आकाश को कालकोठरी की सजा मिली है. इन कंटेस्टेंट के बीच जेल में खूब हंगामा हो रहा है. मामला इतना बढ़ गया कि विकास ने आकाश को जमीन पर धक्का दिया. साथ ही वह आकाश को लिप्स पर किस करने की कोशिश करते दिखे.
बिग बॉस से बाहर अर्शी खान का जलवा, Google सर्च में 'टॉप'
बिग बॉस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों कंटेस्टेंट को लड़ते देखा जा रहा है. तभी विकाश आकाश की तरफ आगे बढ़ते हैं. वीडियो में दिख रहे कैमरा एंगल से ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने आकाश को किस करने की कोशिश की. तभी आकाश उन्हें झटक देते हैं.